उर्वशी रौतेला बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हैं, जिन्होंने अपना डेब्यू फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' से सनी देओल के साथ किया था| उर्वशी ने 2015 में 'मिस डिवा' का खिताब जीता और 2015 में 'मिस यूनिवर्स' में इंडिया को रिप्रेजेंट भी कर चुकीं हैं| बॉलीवुड में उर्वशी की दूसरी फिल्म 'सनम रे' थी, जिसमें वो सपोर्टिंग रोले में थी| उर्वशी का जन्म 25 फरबरी 1994 को उत्तराखंड में हुआ था|