विनोद खन्ना का जन्म: रविवार6 अक्टूबर 1946 में हुआ था. वे हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे जिनका जन्म पेशावर (ब्रितानी भारत) में हुआ था जबकि इनका लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित रहने की वजह से 27 अप्रैल 2017 को मुम्बई के एच एन रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया उन्होंने अपने फ़िल्मी सफर की शुरूआत1968 में आयी फ़िल्म "मन का मीत" से की जिसमें उन्होंने एक खलनायक का अभिनय किया था। कई फ़िल्मों में उल्लेखनीय सहायक और खलनायक के किरदार निभाने के बाद1971 में उनकी पहली एकल हीरो वाली फ़िल्म हम तुम और वो आयी। कुछ वर्ष के फ़िल्मी संन्यास, जिसके दौरान वे आचार्य रजनीश के अनुयायी बन गए थे, के बाद उन्होंने अपनी दूसरी फ़िल्मी पारी भी सफलतापूर्वक खेली और2017 तक फ़िल्मों में सक्रिय रहे
वो राजन्ती में भी काफी सक्रिय थे।