हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने ऑस्कर अवार्ड्स के स्टेज पर क्रिस रॉक को जड़ा तमाचा; ‘मेरी वाइफ का नाम ज़ुबान पर मत लाना’
ऑस्कर्स 2022 के स्टेज पर तमाचा चल गया और वहां बैठे तमाम बड़े हॉलीवुड स्टार्स के मुंह खुले रह गए...
Will Smith slap
दुनिया के सबसे बड़े अवार्ड शो, ऑस्कर्स के स्टेज पर कभी ऐसा हिंसक एपिसोड हो जाएगा किसी ने नहीं सोचा होगा। और जब इस घटना में दुनिया के सबसे टॉप स्टार्स में से एक और एक पॉपुलर कॉमेडियन शामिल हों तो बात और भी चौंकाने वाली हो जाती है। दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार विल स्मिथ, ऑस्कर्स सेरेमनी में उठे, और स्टेज पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को तमाचा जड़ दिया।
डॉल्बी थिएटर में बैठे तमाम हॉलीवुड स्टार्स अभी ये समझने की कोशिश कर ही रहे थे कि अभी कुछ सेकंड्स पहले मुस्कुराते विल स्मिथ को ये क्या हुआ। तभी, विल वापिस अपनी सीट पर बैठे और क्रिस पर जोर से चिल्लाए, ‘मेरी वाइफ का नाम अपनी ज़ुबान पर मत लाना।’ और पूरा हॉल सन्न रह गया।
दरअसल, क्रिस रॉक स्टेज पर विनर्स का नाम अनाउंस करने आए थे और उसी से पहले ज़रा सी कॉमेडी कर के माहौल बना रहे थे। इसी में उन्होंने विल की पत्नी, जेडा पिंकेट स्मिथ पर एक जोक कर दिया। दरअसल, फिल्म ‘जी आई जेन’ (G. I. Jane) में डेमी मूर का एक ख़ास लुक था और उन्होंने लगभग अपना सिर मुड़वाया हुआ था। और जेडा फ़िलहाल एक ऐसी मेडिकल कंडीशन से गुज़र रही हैं जिसमें उनके बाल बहुत कम हो गए हैं।
इस कंडीशन को एलोपिशिया कहा जाता है और इसमें बॉडी की ऑटोइम्युनिटी गड़बड़ होने से बाल बुरी तरह झड़ने लगते हैं। तो, अपने जोक में क्रिस ने कहा कि अब जेडा चाहें तो इस फिल्म का सीक्वल कर सकती हैं।
पिछले कुछ समय से जेडा लगातार सोशल मीडिया पर एलोपिशिया से जूझने की कहानी शेयर करती रही हैं। और शायद अपनी पत्नी के इस संघर्ष की वजह से ही विल स्मिथ को क्रिस रॉक के जोक पर गुस्सा आ गया। फ़िलहाल इस पूरी घटना पर दुनिया हैरान हुई जा रही है और इसे लेकर बहुत सारे लोग विल स्मिथ से खफा भी हुए जा रहे हैं।