2Step: अरमान मलिक ने नए गाने के लिए एड शीरन के साथ मिलाया हाथ; ‘इको’ के बाद दूसरी बार करेंगे इंटरनेशनल कोलेबोरेशन
अरमान के इस अनाउन्समेंट के शेयर करते ही, म्यूजिक इंडस्ट्री से उनके तमाम फैन्स ने उन्हें जमकर बधाई देना शुरू कर दिया और फैन्स की ख़ुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा...
Updated : June 06, 2022 05:51 PM ISTअरमान के इस अनाउन्समेंट के शेयर करते ही, म्यूजिक इंडस्ट्री से उनके तमाम फैन्स ने उन्हें जमकर बधाई देना शुरू कर दिया और फैन्स की ख़ुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा...
सिंगर अरमान मलिक ने सोमवार को एक ऐसी अनाउन्समेंट कर दी कि उनके फैन्स ने सोशल मीडिया पर रुला ही मचा दिया। एक बहुत बड़ा और तगड़ा सरप्राइज देते हुए अरमान ने अनाउंस किया कि वो दूसरी बार इंटरनेशनल कोलेबोरेशन करने जा रहे हैं और इसके लिए इंग्लिश सिंगर एड शीरन के साथ गाना गाने जा रहे हैं।
अरमान ने बताया कि ये गाना मंगलवार को आएगा। इस गाने का ऑरिजिनल वर्ज़न एड शीरन के एल्बम ‘इक्वल्स’ में, 2021 में आया था। अब इस गाने का सेकंड वर्ज़न आने वाला है जिसमें एड के साथ अरमान की भी आवाज़ है और ये एक आर्टिस्ट की ज़िन्दगी में आने वाली मुश्किलों और उतार चढ़ाव को बताता है। अरमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर, सोमवार को गाने का पोस्टर शेयर किया, जिसमें ऑरेंज बैकग्राउंड में एक तितली नज़र आ रही है।
पोस्टर में भी लिखा हुआ था, :एड शीरन- स्टेप (फिएट अरमान मलिक)। अरमान ने बड़े सादे अंदाज़ में पोस्टर का कैप्शन देते हुए लिखा, “कल आ रहा है।” साथ में अरमान ने एक बटरफ्लाई और एक लाल हार्ट इमोजी भी लगाया। बता दें, ये अरमान का दूसरा इंटरनेशनल कोलेबोरेशन है।
इससे पहले उन्होंने 2021 में के-पॉप स्टार एरिक नाम और अमेरिकन म्यूजिक प्रोड्यूसर KSHMR के साथ कोलेबोरेट किया था। उनके इस गाने का नाम ‘इको’ था। अरमान के इस अनाउन्समेंट के शेयर करते ही, म्यूजिक इंडस्ट्री से उनके तमाम फैन्स ने उन्हें जमकर बधाई देना शुरू कर दिया और फैन्स की ख़ुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा।
सिंगर अकासा सिंह ने तो अरमान के लिए यहां तक कह दिया कि वो अपने इंटरनेशनल कोलेबोरेशंस से भारत का भी नाम उंचा कर रहे हैं, अकासा ने लिखा, “वाह, भारत को नक़्शे पर लाते हुए। किलिंग इट @armaanmalik, तुमपर बहुत गर्व है।”
अरमान के भाई, कम्पोज़र अमाल मालिक ने लिखा, “क्या गाना है, इसका इंतज़ार करना मुश्किल है। बहुत बड़ा कदम है।” ‘गली बॉय’ एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस अनाउन्समेंट पर अरमान को बधाई दी तो, तारा सुतारिया ने कहा कि उन्हें हमेशा अरमान पर बहुत गर्व है।
अरमान ने अपने इस कोलेबोरेशन के बारे में बात करते हुए रोलिंग स्टोन से कहा था कि ये न सिर्फ उनके लिए बल्कि दूसरे इंडियन आर्टिस्ट्स के लिए भी एक बहुत बड़ा मोमेंट है।