आमिर खान ने बेटे आजाद के साथ बारिश में खेला फुटबॉल, यूं नजर आईं पिता-बेटे की बॉन्डिंग
फिल्म लाल सिंह चड्ढा में जल्द ही नजर आने वाले आमिर खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटे आजाद के साथ फुल मस्ती करते दिखे हैं।
Updated : June 21, 2022 07:05 PM ISTफिल्म लाल सिंह चड्ढा में जल्द ही नजर आने वाले आमिर खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटे आजाद के साथ फुल मस्ती करते दिखे हैं।
आमिर खान इस वक्त अपनी फिल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां कुछ फैंस इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद इसकी तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ इसका विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इन सबके बीच आमिर खान और उनके बेटे आजाद राव बारिश के मौसम का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिए हैं। एक्टर और उनके बेटे से जुड़ा एक ताजा वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस उस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
दरअसल आमिर खान प्रोडक्शन की तरफ से आमिर खान और आजाद से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में दोनों पिता और बेटे जोरदार बारिश में फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों फुल मस्ती में बारिश के बीच खेल का मजा उठा रहे हैं। वीडियो को देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा। वीडियो में दोनों का बॉन्ड साफ देखने को मिल रहा है।
बेटे के साथ आमिर खान ने मनाया था मां का जन्मदिन
इसके अलावा भी एक और वीडियो आमिर खान का अपने बेटे आजाद के साथ सामने आया था, जिसमें एक्टर बेटे के साथ मां का जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए नजर आए थे। इस खास मौके पर एक्टर के साथ उनके परिवार के कुछ सदस्य भी शामिल होते हुए दिखाई दिए थे। जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें ब्लैक टी-शर्ट में नज़र आ रहे आमिर अपने बेटे आज़ाद को माँ के साथ केक कटवाने के लिए बोलते हैं। घर का माहौल बेहद ही खुशनुमा नजर आता है। वहीं, एक बार आमिर खान को बेटे के साथ एक ज्वेलरी शॉप के बाहर देखा गया था। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त के दिन रिलीज होने जा रही है।