आमिर खान ने बेटे को सुपरस्टार बनाने के लिए बनाया धांसू प्लान, इस थाई फिल्म के खरीदे राइट्स
आमिर खान ने थाई फिल्म के राइट्स खरीदे, बेटे को इस तरह बनाएंगे सुपरस्टार
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTआमिर खान ने थाई फिल्म के राइट्स खरीदे, बेटे को इस तरह बनाएंगे सुपरस्टार
आमिर खान वैसे तो इन दिनों खुद तो एक्टिंग में नजर नहीं आ रहे हैं और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से फिलहाल दूरी बना रखी है। लेकिन वो कई फिल्में जरूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिलहाल रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 5 फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसमें से तीन तो रीमेक हैं। आमिर खान खुद भी रीमेक फिल्में पसंद करते रहे हैं। उनकी कई फिल्में रीमेक थी लेकिन आखिरी वाली लाल सिंह चड्ढा दर्शकों को नहीं भाई।
फिलहाल तो एक्टर अपने बेटे जुनैद खान पर भी फोकस कर रहे हैं। वैसे तो जुनैद यश राज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म महाराजा से अपना डेब्यू करने वाले हैं। लेकिन आमिर खान आगे के लिए कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और इसलिए उन्होंने बेटे के लिए आने वाली एक और फिल्म का प्लान बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान ने एक थाई फिल्म वन डे के हिंदी रीमेक के लिए राइट्स खरीद लिए हैं। इसमें जुनैद लीड रोल करते नजर आएंगे।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''आमिर खान और जुनैद खान की फिल्म वन डे नाम की थाई फिल्म का रीमेक है। आमिर को 2016 की यह थाई रोमांस ड्रामा बहुत पसंद आई और उन्होंने पिछले साल आधिकारिक रीमेक अधिकार हासिल कर लिए। सुनील पांडे, जो कई सालों से आमिर के साथ जुड़े हुए हैं और इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे हैं, उन्होंने थाई फिल्म को भारतीय रीफ्रेंस में खूबसूरती से ढाला है। जुनैद मुख्य भूमिका निभाएंगे, जबकि उनके अपोजिट लीड एक्ट्रेस पर अभी विचार नहीं किया गया है।''
जुनैद एक आई प्रोफेशनल के रोल मे होंगे। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है। 'वन डे' ने 2017 में दो थाईलैंड राष्ट्रीय फिल्म एसोसिएशन पुरस्कार जीते थे। ये फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताती है जो सिर्फ अपने क्रश के साथ रहने के लिए सब कुछ जोखिम में डालता है। एक दुर्घटना में टेंपरेरी मेमोरी लॉस से पीड़ित होने के बाद एक दिन उसने अपने प्रेमी होने का नाटक किया। फिल्म को इसकी गहरी संवेदनशीलता और बहुस्तरीय कहानी के लिए बहुत सराहना मिली, जिसमें झूठ, टकराव, स्मृति और बलिदान सब दिखता है।