आमिर खान का एक्टिंग का वनवास हुआ खत्म, 'गली बॉय' डायरेक्टर के साथ करेंगे कमबैक?
आमिर खान की फिल्मों में होने वाली है वापसी, फरहान अख्तर की बहन के साथ बनाएंगे फिल्म?
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTआमिर खान की फिल्मों में होने वाली है वापसी, फरहान अख्तर की बहन के साथ बनाएंगे फिल्म?
आमिर खान पिछले लंबे समय से किसी फिल्म पर काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने पूरी तरह से एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया था। पिछले साल अगस्त में उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सामने आया था कि वो स्पेनिश फिल्म चैंपियन के रीमेक में काम करेंगे लेकिन बाद में उन्होंने खुद ही ऐलान कर दिया कि वो ब्रैक ले रहे हैं। अब वो चैंपियन को सिर्फ प्रोड्यूस कर रहे हैं।
अब एक बार फिर से उनके फिल्मों में वापस आने की सुगबुगाहट तेज हुई है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर गली बॉय डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म में काम कर सकते हैं। दोनों की काफी लंबे समय से बातचीत चल रही है।
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''हाल ही में आमिर खान और जोया अख्तर एक प्रोजेक्ट डिस्कस करने के लिए मिले थे, जिस पर कुछ समय से मंथन हो रहा है।''
सोर्स ने आगे बताया, ''दोनों ही पार्टीज को प्लॉटलाइन काफी पसंद आई है और वो प्रोजेक्ट को आगे ले जाने के इच्छुक हैं। बाकी इस बिना टाइटल वाले प्रोजेक्ट्स पर अभी और बातचीत करना और इसे फाइनल करना बाकी है। सब कुछ छुपाकर रखा गया है।''
फिल्मों से लिया है ब्रेक?
आमिर ने ब्रेल लेने की बात पर कहा था, ''जब मैं किसी फिल्म में काम करता हूं तो ऐसे खो जाता हूं कि जैसे मेरी जिंदगी में और कुछ नहीं है। मैं लाल सिंह चड्ढा के बाद चैंपियन नाम की फिल्म करने वाला था। इसकी स्क्रिप्ट कमाल है, खूबसूरत कहानी है और ये दिल को छू लेने वाली और प्यारी फिल्म है। लेकिन मुझे लगा कि मुझे ब्रेक ले लेना चाहिए ताकि मैं अपने परिवार, मेर मां, मेरे बच्चों के साथ रह सकूं। ये टाइम है जब मुझे लगा कि उनके साथ रहने के लिए कुछ टाइम ले लेना चाहिए और जिंदगी को कुछ अलग नजरिए से देखना चाहिए।''