शाहरुख खान ने आमिर खान के जबड़े से छीना उनका प्रोजेक्ट, लोग बोले- पठान इफेक्ट!
पठान के सुपरहिट होने का ये असर हुआ है कि आमिर खान के प्रोजेक्ट भी अब शाहरुख खान को मिल रहे हैं...
Updated : February 03, 2023 01:42 PM ISTपठान के सुपरहिट होने का ये असर हुआ है कि आमिर खान के प्रोजेक्ट भी अब शाहरुख खान को मिल रहे हैं...
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने दुनियाभर में अपनी धूम मचा दी है। फिल्म ने करीब करीब वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का कलेक्शन अभी रुकने वाला नहीं है। 1000 करोड़ आराम से पार होगा। इस बीच शाहरुख खान के पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई है। ना सिर्फ बॉलीवुड और साउथ से उनके पास फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं बल्कि किंग खान को तमाम एड्स भी ऑफर हो रही हैं। शाहरुख पहले ही एलजी, ह्यूंडाई और थंब्स अप जैसी एड्स कर रहे हैं। अब उनके पास एक फोन पेमेंट एप का भी ऑफर आया है, जिसे पहले आमिर खान कर रहे थे।
एक ट्रेड एक्सपर्ट ने कहा है कि लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद आमिर खान अब चिंतन में डूब गए हैं। वो चीजें फिगरआउट कर रहे हैं कि वो आगे क्या करना चाहते हैं। इस बीच वो कोई एड करने से भी बच रहे हैं। इस एप को फोन पे एप बताया जा रहा है। कंपनी इसे लेकर शाहरुख खान के पास पहुंची है लेकिन अभी इस बारे में साफ जानकारी नहीं आई है कि शाहरुख ने एड को हां कहा है या नहीं। लोग अब इसे पठान इफेक्ट बता रहे हैं और कह रहे हैं कि किंग खान को पठान की सक्सेस के बाद सारे बड़े प्रोजेक्ट मिलना शुरू हो गए हैं।
#AamirKhan reportedly not interested in signing brand advertisements post #LaalSinghChaddha and his previous brand #Paytm of india looking to sign #SRK as it's new brand ambassador
— Harminder 🍿🎬🏏 (@Harmindarboxoff) February 2, 2023
शाहरुख खान वैसे इस साल फिल्म जवान में नजर आने वाले हैं। इसे साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एटली डायरेक्ट करेंगे। शाहरुख के साथ फिल्म में नयनतारा लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा किंग खान राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में होंगे और साथ में तापसी पन्नू लीड रोल में दिखेंगी।
वहीं बात करें आमिर खान की तो कहा जा रहा है कि उन्होंने एक्टिंग से ही ब्रेक ले लिया है। एक्टर चैंपियन नाम की जो स्पेनिश फिल्म खुद करने वाले थे वो अब सलमान खान से करवाना चाहते हैं।