आमिर खान बेटे आज़ाद के साथ आम के मज़े लेते आए नज़र, फैन्स ने कहा, ‘आप भी आम चूसकर खाते हो?’
आमिर खान अपने छोटे बेटे आज़ाद के साथ आम का स्वाद लेने में इतने रमे हुए थे कि फैन्स को फोटो देखकर मज़ा ही आ गया...
Updated : April 20, 2022 04:14 PM ISTआमिर खान अपने छोटे बेटे आज़ाद के साथ आम का स्वाद लेने में इतने रमे हुए थे कि फैन्स को फोटो देखकर मज़ा ही आ गया...
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने सबसे छोटे बेटे आज़ाद राव खान के साथ फलों का राजा कहे जाने वाले आम का स्वाद लेते नज़र आए। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में आमिर और आज़ाद एकदम देसी इंडियन स्टाइल में आम का भरपूर स्वाद लेने में इतने लीन हैं कि उनके चेहरे पर मोक्ष प्राप्त कर लेने जैसा भाव साफ़ देखा जा सकता है।
फ़ोटोज़ में बाप-बेटे की ‘आम बॉन्डिंग’ देखकर फैन्स दोनों पर मुहब्बत बरसाते नहीं थक रहे। इन्स्टाग्राम पर आमिर खान प्रोडक्शन्स के ऑफिशियल अकाउंट से आमिर और आज़ाद का आम खाते हुए फोटो शेयर किया गया और साथ में कैप्शन था- ‘क्या आपने खुद को और अपने परिवार को अभी तक आमों का तोहफा दिया?’
इस पोस्ट के कमेंट्स में फैन्स ने भी दोनों बाप-बेटे के इस मूड को बहुत एन्जॉय किया। जहां एक यूज़र ने लिखा, ‘बेहतरीन लग रहे हैं’; वहीं दूसरे ने क्रिएटिविटी दिखाते हुए लिखा, ‘आम आदमी’! आम के नाम पिछले कुछ समय से पॉपुलर हुए एक जुमले को यूज़ करते हुए एक यूज़र ने लिखा, ‘आप भी आम चूस कर खाते हो?’
एक यूज़र ने आम मिडल क्लास ज़िन्दगी का मुजाहिरा करते हुए कमेन्ट किया, ‘अभी बहुत महंगे हैं सर’! कुछ समय पहले भी मीडिया के कैमरों ने आमिर और आज़ाद को एक साथ देखा था। फरवरी में आमिर जूतों के एक स्टोर से आज़ाद के साथ बाहर निकलते हुए नज़र आए थे। उस वक़्त उन्होंने जो कुर्ता-धोती पहना था वो जनता में बहुत चर्चा का विषय बना था।
बीते साल आमिर, आज़ाद की मां किरण राव खान से अलग हप गए थे। मगर हाल ही के कुछ इंटरव्यूज में आमिर ने बताया कि वो दोनों बेशक अलग हुए हैं, लेकिन उनके बीच अभी भी एक प्यार और सम्मान भरा रिश्ता है। बेटे आज़ाद को इस अलगाव से कोई परेशानी न हो इसलिए आमिर और किरण एक ही बिल्डिंग में ऊपर-नीचे के फ्लैट्स में रहते हैं।
काम की बात करें तो आमिर अब अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज़ के लिए तैयार हैं। ये फिल्म ऑस्कर जीत चुकी हॉलीवुड फिल्म ‘फ़ॉरेस्ट गम्प’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है और इस फिल्म में आमिर ढेर सारे अलग-अलग लुक्स में नज़र आएंगे। ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त 2022 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।