आकांक्षा दुबे की सुसाइड के बाद इन भोजपुरी सेलेब्स की आंखों से नहीं रुक रहे आंसू
सिर्फ 25 साल की उम्र में इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने कर ली सुसाइड, रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे समेत ये एक्टर्स दुख में डूबे
Updated : March 26, 2023 10:18 PM ISTसिर्फ 25 साल की उम्र में इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने कर ली सुसाइड, रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे समेत ये एक्टर्स दुख में डूबे
भोजपुरी स्टार आकांक्षा दुबे की सुसाइड ने एक बार फिर से सबको हिलाकर रख दिया है। एक्ट्रेस ने वाराणसी के एक होटल में सुसाइड की है। लेकिन किसी को यकीन नहीं हो रहा कि सिर्फ 25 साल की एक्ट्रेस ने ये कदम कैसे उठा लिया। उन्होंने जबकि सुसाइड से कुछ घंटो पहले ही अपनी मुस्कुरात हुए वीडियो पोस्ट की थी। उनकी हंसती खेलती मुस्कान को कोई भूल नहीं पा रहा है। एक्ट्रेस की मौत वाले दिन ही उनका पवन सिंह के साथ एक भोजपुरी गाना भी रिलीज हुआ है।
सब कुछ ठीक ही चल रहा था लेकिन अचानक ऐसा क्यों हुआ किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा। हालांकि इसकी जांच आगे की जाएगी। इस खबर को सुनकर आम्रपाली, रानी चटर्जी और अन्य भोजपुरी स्टार्स ने एक्ट्रेस के प्रति दुख जताया है और उन्हें इस घटना पर विश्वास नहीं हो रहा।
रानी चटर्जी ने लिखा, ''इस न्यूज पर विश्वास नहीं हो रहा। क्या लिखना चाहिए, लेकिन इतनी जल्दी चले जाना गलत है। तुम्हारी आत्मा तो शांत मिले जो कि अब इस दुनिया में नहीं बल्कि स्वर्ग में होगी। बहुत दुख हो रहा है। ओम शांति।''
आम्रपाली ने लिखा, ''झे तुम्हारे साथ खिचवायी हर तस्वीर सिर्फ़ तुम्हारी उपलब्धियों में इस्तेमाल करनी थी बेटा।''
पवन सिंह जिनके साथ एक्ट्रेस का गाना रिलीज हुई उन्होंने भी श्रद्धांजलि दी है। इसके अलावा पूनम दुने, पाखी हेगड़े समेत तमाम भोजपुरी स्टार्स ने अकांक्षा दुबे के लिए दुख जताया है।
आकांक्षा ने वैसे साल 2018 में अपने डिप्रेशन के बारे में खुलासा किया था और कहा था कि वो हो सकता है कि इंडस्ट्री छोड़ दें लेकिन एक्ट्रेस ने खुद को संभाल लिया था। आखिरकार आकांक्षा दुबे जिंदगी से जंग हार गईं। कुछ समय पहली टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की सुसाइड ने भी सबको हिलाकर रख दिया था। वहीं मंजर एक बार फिर से सबके सामने आ गया।