इस एक्ट्रेस के प्यार में दीवाने थे एक्टर गोविंदा, मां के लिए दी कुर्बानी
गोविंदा आज 60 साल के हो गए हैं। इस मौके पर बताते हैं कि एक्टर अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से पहले किसके प्यार में पागल थे।
Updated : December 21, 2023 11:44 AM ISTगोविंदा आज 60 साल के हो गए हैं। इस मौके पर बताते हैं कि एक्टर अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से पहले किसके प्यार में पागल थे।
Govinda With Neelam
80 और 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा आज 21 दिसंबर को अपना 60वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ची ची के नाम से मशहूर एक्टर अपने चार्ट-टॉपिंग गानों और बेहतरीन डायलाग से आज भी दर्शकों के दिल में खास जगह बनाए हुए हैं। गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर, 1963 को मुंबई में हुआ था। 'तन बदन' गोविंदा की पहली फिल्म थी, लेकिन इससे पहले ही 1986 में 'इल्जाम' रिलीज़ हुई जो उनकी डेब्यू फिल्म बनी। तब गोविंदा 21 साल के थे। इसके बाद कल्ट क्लासिक 'आवारगी' और 'महा-संग्राम' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर गोविंदा स्टार बन गए।
आपको बता दें, 22 की उम्र में 50 दिन के अंदर एक्टर ने 49 फिल्में साइन की थी। आज गोविंदा के पास कोई फिल्म नहीं है। एक्टर आखिरी बार फिल्म 'रंगीला राजा' में नजर आए थे। ये 2019 में रिलीज़ हुई थी जो कि फ्लॉप रही। गोविंदा पर मर-मिटने वाली फीमेल फैंस की लिस्ट छोटी नहीं है लेकिन एक्ट्रेस का दिल तो अपनी को-स्टार नीलम पर आया था। फिल्मों में साथ काम करते-करते गोविंदा को एक्ट्रेस नीलम से प्यार हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा नीलम से शादी करना चाहते थे। कहा जाता है कि नीलम के प्यार में गोविंदा ने एक बार सुनीता से अपनी सगाई तक तोड़ दी थी।
हालांकि, गोविंदा की मां चाहती थी कि वे डायरेक्टर आनंद सिंह की साली यानी सुनीता से शादी करें। गोविंदा ने अपनी मां की बात मानी और इसीलिए उन्होंने नीलम को छोड़ सुनीता से शादी की। गोविंदा और नीलम की जोड़ी इतनी पॉपुलर थी कि इन्होंने कुल 14 फिल्मों में साथ काम किया था। गोविंदा ने मां के कहने पर मार्च 1987 में सुनीता से शादी की। उन्होंने अपनी शादी की बात छुपाकर रखी थी। उनकी शादी की न्यूज बेटी टीना के जन्म के दौरान सामने आई।
एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपनी शादी के बाद भी वे नीलम को कभी नहीं भूले थे। उन्होंने नीलम के साथ कई फिल्में की और चाहते थे कि नीलम सिर्फ उनके साथ ही स्क्रीन शेयर करें। गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं बेटी नर्मदा और बेटा यशवर्धन। बेटी नर्मदा ने आने के लिए अपना नाम टीना रख लिया है लेकिन उनका करियर फ्लॉप साबित हुआ। गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी जल्द ही फिल्मों में एंट्री ले सकते हैं।