ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड की वेब सीरीज का किया रिव्यू, बोले- 'अमेजिंग'
अमेजॉन मिनी टीवी पर रिलीज हुई इस सीरीज में सबा आज़ाद डॉक्टर विदुषी कोठारी का रोल प्ले करती नजर आ रही है। ट्रेलर में देखा गया है कि विदुषी एक नई-नई गाइनेकोलॉजिस्ट बनी है जो अपने पहले प्रेग्नेंसी केस को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड होती हैं
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTअमेजॉन मिनी टीवी पर रिलीज हुई इस सीरीज में सबा आज़ाद डॉक्टर विदुषी कोठारी का रोल प्ले करती नजर आ रही है। ट्रेलर में देखा गया है कि विदुषी एक नई-नई गाइनेकोलॉजिस्ट बनी है जो अपने पहले प्रेग्नेंसी केस को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड होती हैं
एक्टर ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। कभी अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक के साथ आउटिंग को लेकर तो कभी अपनी फिल्म 'रॉकेट बॉयज' के आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस को लेकर। आपको बता दे की फिल्म 'रॉकेट बॉयज' में उनके काम की काफी ज्यादा तारीफ की गयी है। बीते सप्ताह से एक्ट्रेस सबा आजाद एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है। इस बार वह अपनी नई रिलीज वेब सीरीज 'हू इज योर गाइनैक?' को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है। अमेजॉन मिनी टीवी पर रिलीज हुई इस सीरीज में सबा आज़ाद डॉक्टर विदुषी कोठारी का रोल प्ले करती नजर आ रही है। ट्रेलर में देखा गया है कि विदुषी एक नई-नई गाइनेकोलॉजिस्ट बनी है जो अपने पहले प्रेग्नेंसी केस को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड होती हैं।
अगर आपने अभी तक 'हू इज योर गाइनैक?' फिल्म को नहीं देखा है तो आपको एक बार इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। एक्टर ऋतिक रोशन ने इस सीरीज की खूब तारीफ की है। उनके अनुसार इस सीरीज को जरूर देखा जाना चाहिए। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म का रिव्यू शेयर किया है जिसमें ऋतिक ने लिखा यह बहुत ही इंक्रेडिबल और हार्टवार्मिंग शो है। मैं खुद को इस शो के सभी एपिसोड देखने से रोक नहीं पाया। उन्होंने टीम की इस इंक्रेडिबल काम की तारीफ की है और लिखा है गुड वर्क गाइस, पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दूसरी पोस्ट में ऋतिक ने लिखा कि सभी एक्टर्स को उनकी इस इंक्रेडिबल काम के लिए जोरदार तालियों से स्वागत करता हूं। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर की। वही सबा को इंडिकेट करते हुए ऋतिक ने लिखा कि आप कितने अमेजिंग हो आपको इस पर प्राउड होना चाहिए। आपको बता दें कि इस वेब सीरीज़ के पसंद करने वालों की लिस्ट में ऋतिक अकेले नहीं हैं जिन्होंने इस वीकेंड इस वेब सीरीज़ को एंजॉय किया। अब तक सबा और उनके इस नए शो को पूरे देश से ट्विटर पर अच्छी खासी तारीफ मिल चुकी हैं। कई लोगों ने इस नए शो 'हू इज योर गाइनैक?' की सराहना की है। डॉ. के रूप में सबा के विदुषी कोठारी रोल ने भी सभी को इंस्पायर किया है। वहीं दर्शकों ने भी उनके इस रोल की सराहना की है। अब देखना यह है कि ऋतिक की समीक्षा ने आपको 'हू इज योर गाइनैक?' देखने के लिए कितना इंस्पायर कर सकेगी?