अजय देवगन की बेटी न्यासा इस हरकत की वजह से हुईं ट्रोल, लोग बोले- 'घुटनों पर भी लगा देती मेकअप'
अजय देवगन की बेटी एक बार फिर हुईं ट्रोल, लोगों ने किए ऐसे ऐसे कमेंट
Updated : February 06, 2023 07:12 AM ISTअजय देवगन की बेटी एक बार फिर हुईं ट्रोल, लोगों ने किए ऐसे ऐसे कमेंट
अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन दिन बा दिन मीडिया की फेवरेट बनती जा रही हैं। जब से उनका ट्रांसफोर्मेशन हुआ है, हर कोई उन्हें देखकर हैरान रहता है। न्यासा सिर्फ 19 साल की हैं लेकिन तमाम एक्ट्रेसेस को मात देती नजर आती हैं। पिछले कुछ समय में उनकी खूबसूरती निखरकर आई है और वो कई बार बोल्ड अवतार में भी नजर आई हैं। लेकिन लाइमलाइट में रहने का खामियाजा ये भी रहता है कि सेलेब्स को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। फिर चाहे वो कोई एक्विटी पब्लिक के लिए करें या अपने लिए।
इस बार न्यासा किसी पार्टी के लिए नजर आईं। उन्होंने लाल रंग की मिनी वन पीस ड्रेस पहनी थी। एक्ट्रेस इस ड्रेस में हॉट तो लग रही थीं लेकिन अपने लुक को लेकर ट्रोल हो गईं। लोगों को उनका मेकअप काफी ओवर लगा। यहां तक कि आज भी लोगों को उनका ट्रांसफोर्मेशन रास नहीं आता और अभी भी लोग कह रहे हैं कि उन्होंने सर्जरी कराई है। एक यूजर ने न्यासा का मेकअप देखकर कहा, ''घुटनों पर भी लगा देती मेकअप।'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''आर्टिफिशियल फेस वाली लड़की।'' इसी तरह एक और ने कमेंट में लिखा, ''फेस सर्जरी, मेकअप, ये नेचुरल क्यों नहीं रह सकते।''
न्यासा देवगन भले ही काफी पॉपुलर हो गई हैं लेकिन उन्होंने अभी तक फिल्मों में आने की प्लानिंग नहीं की है। हालांकि स्टार किड्स के फिल्मों में डेब्यू करने को लेकर उनका नाम भी उठता रहता है। फिलहाल तो न्यासा सोशल मीडिया पर अपना कहर बरपा रही हैं। एक्ट्रेस अभी ट्रोल हुई हैं लेकिन उनके चाहने वालों की भी कमी नहीं है। एक्ट्रेस को बोल्ड अवतार में काफी लोग पसंद करते हैं। न्यासा तो फिल्मों में नहीं आ रही हैं लेकिन अभी अजय देवगन लगातार अपनी एक से बढ़कर एक धांसू फिल्में रिलीज कर रहे हैं। जल्द ही एक्टर फिल्म भोला में नजर आने वाले हैं। इसका टीजर सामने आ चुका है।