अजय देवगन की बेटी अपना गलत नाम सुनकर झल्लाईं, बोलीं- मेरा नाम...
अजय देवगन की बेटी को अब तक सभी गलत नाम से पुकार रहे थे, बेटी ने खुद बताया अपनी सही नाम...
Updated : April 14, 2023 01:17 PM ISTअजय देवगन की बेटी को अब तक सभी गलत नाम से पुकार रहे थे, बेटी ने खुद बताया अपनी सही नाम...
अजय देवगन और काजोल के बेटी ने भले ही फिल्मों में एंट्री नहीं ली है लेकिन वो अकसर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने फैशन सेंस की वजह से तो कभी वो किसी इवेंट पर दिखाई पड़ती हैं। लोग उन्हें काफी फॉलो कर रहे हैं। तभी पैपराजी जहां भी उन्हें देखते हैं उनकी फोटोज और वीडियोज बनाने लगते हैं। अजय देवगन की बेटी का अकसर ही न्यासा या नायसा कहकर बुलाया जाता है क्योंकि उनके नाम की स्पेलिंग ही कुछ ऐसी है। लेकिन ये उनका सही नाम नहीं है।
हाल ही में अजय की बेटी को स्पॉट किया गया और वहां पर पैपराजी उन्हें बार बार नायसा कह रहे थे। तभी वो एकदम से परेशान होकर और झुंझलाकर गाड़ी में बैठते हुए बोलीं, ''मेरा नाम नीसा है।'' ये सुनकर पैपराजी उन्हें फिर नीसा कहने लगे। निसा को नीली जींस और एक व्हाइट क्रॉप टॉप में उनके दोस्त ओरी और बाकी दोस्तों के साथ स्पॉट किया गया था। ये सभी एक रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे थे।
नीसा अकसर ही अपने दोस्तों के साथ नजर आती रहती हैं और पार्टीज में नजर आती हैं। अजय देवगन और काजोल की बड़ी बेटी नीसा के अलावा उनका एक छोटा बेटा युग देवगन भी है।
नीसा का हाल के कुछ महीनों में जबरदस्त ट्रांसफोर्मेशन हुआ है। कुछ लोगों ने तो अंदाजा लगाया है कि नीसा ने कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है। काजोल ने हाल ही में अपनी बेटी की कुछ बेहतरीन तस्वीरें शेयर की थीं। नीसा ने डीप नेक टॉप के साथ एक लहंगा पहना था। इस सिल्वर कलर की ड्रेस में वो बोल्ड भी लग रही थीं। इन फोटोज के साथ काजोल ने कहा था कि ये उन्हीं का छोटा वर्जन हैं। जब वो छोटी थीं तो ऐसी ही थीं।
अजय देवगन भले ही एक के बाद एक जबरदस्त फिल्में लेकर आ रहे हैं लेकिन उनकी बेटी का अभी फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उन्हें फिल्मों में देखा जा सकता है।