बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे अक्षय कुमार, वीडियो देख भड़के लोग बोले- जनता को कितनी भी बेवकूफ...
एक्टर अक्षय कुमार के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो केदारनाथ मंदिर के दर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTएक्टर अक्षय कुमार के दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो केदारनाथ मंदिर के दर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जोकि अपने डूबते हुए करियर को बचाने के लिए ईश्वर का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस लिस्ट में एक्टर अक्षय कुमार का नाम शामिल हो गया है, जोकि केदारनाथ भगवान शिव के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक वीडियो तो केदारनाथ मंदिर का खुद एक्टर शेयर करते दिखाई दिए हैं।
दरअसल एक्टर अक्षय कुमार का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है उसमें भीड़ और सिक्योरिटी से घिरे अक्षरा कुमार सबके सामने हाथ जोड़कर हर-हर महादेव कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है। वहीं, अक्षय कुमार को देखकर उनके फैंस काफी ज्यादा खुश होते हुए दिखाई दिए हैं। वहीं, दूसरा वीडियो खुद जो एक्टर ने शेयर किया है उसमें उन्होंने केदारनाथ मंदिर की झलक दिखाई है। यहां देखिए अक्षय कुमार से जुड़े दोनों वीडियो यहां।
अक्षय कुमार के इन दोनों वीडियोज पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब कौन सी देशभक्ति की फिल्म आ रही है सर जी। जब हिंदूओं का मजाक बनता है तब आप चुप रहते हो। फिल्म में देश भक्त बैंक के भारतियों से ही पैसे कमाते हो कुछ तो शर्म कीजिए खिलाड़ी साहब। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- जनता को कितना भी पागल बना लो लेकिन भगवान सब देखा है। कर्म। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादुन पहुंचे थे। मंगलवार के दिन वो हेलीपैड से केदारनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भोले बाबा के दर्शन किए और फिर रुड़की में उन्होंने शूटिंग भी करनी है। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस में कमाल नहीं कर पाई है।