अक्षय कुमार वेलकम 3 और हेरा फेरी 3 के लिए नहीं ले रहे फीस, फिर भी ऐसे होगी करोड़ों की कमाई
अक्षय कुमार इन दो फिल्मों के लिए नहीं लेंगे एक्टिंग फीस, फिर भी बनेंगे मालामाल
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTअक्षय कुमार इन दो फिल्मों के लिए नहीं लेंगे एक्टिंग फीस, फिर भी बनेंगे मालामाल
हाल ही में अक्षय कुमार के जन्मदिन पर वेलकम 3 का एक टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें ढेर सारे एक्टर्स नजर आ रहे हैं। ये एक मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है। अब अक्षय कुमार का एक और अपडेट सामने आया है जिसके मुताबिक अक्षय कुमार वेलकम 3 और हेरा फेरी 3 के लिए फीस नहीं ले रहे हैं। वेलकम 3 पर काम शुरू हो गया है जबकि हेरी फेरी 3 की शूटिंग अगले साल होगी। लेकिन फिर भी उन्हें मुनाफा हो सकता है और वो करोड़ों कमा सकते हैं। लेकिन ऐसा तभी होगा जब फिल्म हिट होगी।
दरअसल अक्षय कुमार ने इन दोनों फिल्मों के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के साथ डील की है और वो इन फिल्मों में प्रॉफिट लेंगे। लेकिन अक्षय ने ही वेलकम 3 और हेरा फेरी 3 के लिए खुद जियो स्टूडियो से भी बात की थी जिसकी वजह से फिरोज नाडियाडवाला ये फिल्में बना पा रहे हैं क्योंकि उनकी फाइनेंशियल कंडीशन इतनी अच्छी नहीं हैं कि वो खुद ये फिल्में प्रोड्यूस कर पाएं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, "फीस छोड़ने पर, वो फिरोज के साथ बैठकर एक स्टूडियो लेकर बाहर निकलने की योजना बनाने लगे। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से जियो स्टूडियोज से बात की और उन्हें फिरोज नाडियाडवाला के साथ साझेदारी के लिए तैयार किया। एक बार जब जियो राजी हुआ, तो यह एक तीर से 3 निशाने थे- फिरोज अपने कर्ज से मुक्त हो गए, फ्रेंचाइजी रिवाइव हो गईं और अक्षय को फिल्मों के बंद होने के जोखिम के बिना, जियो से लाभ का अपना हिस्सा मिलेगा।'' रिपोर्ट के मुताबिक इस डील के बाद भी फिरोज नाडियाडवाला अक्षय कुमार को टोकन राशि के रूप में 9 करोड़ रुपये देंगे।
वहीं, अक्षय कुमार की बाकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां', 'मिशन रानीगंज', 'जॉली एलएलबी' और 'हाउसफुल 5' में नजर आएंगे।