अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' का दिखा बुरा हाल, नुकसान की भरपाई के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल दिख रहा है। फिल्म के नुकसान की भरपाई के लिए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब रिलीज किया जाएगा।
Updated : June 12, 2022 10:27 AM ISTफिल्म सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल दिख रहा है। फिल्म के नुकसान की भरपाई के लिए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब रिलीज किया जाएगा।
सम्राट पृथ्वीराज से जुड़ा हुआ पोस्टर
एक्टर अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल होता हुआ नजर आया है। ये फिल्म थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। इस फिल्म के शोज भी कैंसिल होते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि दर्शक फिल्म देखने के लिए नहीं जारहे हैं। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन सिर्फ 65 करोड़ का रहा है। जब फिल्म के बजट की बात करें तो वो 200 करोड़ बताया जा रहा था। ऐसे में ये चीज साफ नजर आती है कि एक्टर की फिल्म फ्लॉप हो गई है। अब मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लेते हुए फिल्म को अब रिलीज होने के 4 हफ्ते बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया है।
दरअसल बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर दी जाएगी। पोर्टल के एक सोर्स ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ''अपने पूरे 2022 स्लेट के लिए, YRF ने 4 हफ्ते और 8 हफ्ते के लिए कीमतों के साथ एक ओपन एंडेड कॉन्ट्रेक्ट रखा है। अगर कोई फिल्म फेत होती है, तो प्रोडक्शन हाउस 4 सप्ताह का विकल्प चुनेगा और अगर ये थिएटर में अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखती है, तो थियेटर रेवेन्यू का विस्तार करने के लिए प्रीमियर की तारीख बढ़ाई जाएगी। सम्राट पृथ्वीराज अब 4 सप्ताह में प्रीमियर होगी।''
वैसे लगता है कि एक्टर अक्षय कुमार किस्मत इस वक्त खराब चल रही है। क्योंकि एक्टर की दूसरी बार कोई फिल्म फ्लॉप साबित हुई है। इससे पहले एक्टर की फिल्म बच्चन पांडे फ्लॉप हुई थी। फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और अरशद वारसी नजर आ रहे थे, लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इस तरह अब यही बुरा हाल सम्राट पृथ्वीराज का देखने को मिल रहा है।