कोर्ट में दोबारा से कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अक्षय कुमार, जॉली LLB 3 की शूटिंग जल्द होगी शुरू
एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है। लेकिन इन सबके बीच एक्टर फिर से वकील बनकर आने वाले हैं।
Updated : August 14, 2022 01:08 PM ISTएक्टर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है। लेकिन इन सबके बीच एक्टर फिर से वकील बनकर आने वाले हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कमाई के मामले में ये फिल्म कुछ खास कमाल कर नहीं पा रही है, जिसकी वजह से मेकर्स और एक्टर्स को इसको लेकर चिंता और बढ़ गई है। इन सबके बीच एक्टर अक्षय कुमार से जुड़ी एक बेहद अहम जानकारी सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी के तीसरे पार्ट की शूटिंग जल्द शूटिंग होने वाली है। इस फिल्म को अगले साल 2023 रिलीज किया जा सकता है।
अक्षय कुमार के फिल्म में निभाए गए जॉली एलएलबी के जगदीश्वर मिश्रा के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है। ऐसे में दोबारा से इस फिल्म के किरदार को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। सूत्रों के मुताबिक एक्टर फिर से इस अवतार को निभाते हुए लोगों के बीच आने वाले हैं। फिल्म को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें ऐसा भी कहा जा रहा है कि तीसरा पार्ट पहले के दो पार्टों से बड़ा और बेहतर होगा। टीम जल्द ही कास्टिंग को फाइनल रूप देने के लिए आगे बढ़ेगी।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
इस बीच जॉली एलएलबी 3 के अलावा, अक्षय कुमार अगली बार कटपुतली, राम सेतु, सेल्फी, ओह माय गॉड 2, कैप्सूल गिल, बड़े मियां छोटे मियां, मुदस्सर अजीज की अगली फिल्म और स्काईफोर्स में दिखाई देंगे। एक्टर ने हाल ही में जसवंत सिंह गिल बायोपिक कैप्सूल गिल के लंदन शेड्यूल को पूरा किया।
रक्षा बंधन लाल सिंह चड्ढा से चल रही है पीछे
वहीं, फिल्म रक्षा बंधन की बात करें तो उसकी हालत लाल सिंह चड्ढा से भी बुरी होती हुई दिखाई दी है। फिल्म ने पहले दिन केवल 8.20 करोड़ की ही कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म का केलक्शन करीब 22 प्रतिशत कम हो गया। ऐसे में केवल फिल्म 6.40 करोड़ रुपये ही कमा पाई। अब बात करें तीसरे दिन की तो बॉलीवुड मूवी रिव्यू के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन 9 से साढ़ 10 करोड़ रुपये का ही होता हुआ दिखाई दे सकता है।