सूररई पोटरु के हिंदी रीमेक में कुछ इस तरह से नजर आएंगे अक्षय कुमार, जमीन पर बैठे हुए तस्वीर वायरल
अक्षय कुमार ने हिट तमिल ड्रामा 'सूराराई पोटरु' के आधिकारिक हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू की है। एक्टर की एक तस्वीर इस वक्त वायरल हो रही है। जोकि फिल्म से जुड़ी हुई बताई जा रही है।
Updated : May 28, 2022 12:34 PM ISTअक्षय कुमार ने हिट तमिल ड्रामा 'सूराराई पोटरु' के आधिकारिक हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू की है। एक्टर की एक तस्वीर इस वक्त वायरल हो रही है। जोकि फिल्म से जुड़ी हुई बताई जा रही है।
अक्षय कुमार ने हाल ही में सूर्या की हिट तमिल ड्रामा 'सूराराई पोटरु' के आधिकारिक हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू की है। जबकि प्रोजेक्ट के बारे में सभी जानकारियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, लेकिन इन सबके बीच में सेट से एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर अक्षय का एक अस्त-व्यस्त सा लुक वायरल हो रहा है और लोग इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि यह 'सूररई पोटरु' रीमेक से जुड़े हुए हैं।
.@akshaykumar sir's first look from #SooraraiPottru hindi version. pic.twitter.com/5Hbcfk6CiG
— Akshay Kumar 24x7 (@Akkistaan) May 27, 2022
अक्षय कुमार की जो तस्वीर सामने आई है उसमें वो एक्टर ब्लैक कलर की शर्ट और जींस पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। हाथ में चाय का कप लिए हुए वो जमीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ कुछ औरतें और बच्चे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर अक्षय कुमार अप्रैल के महीने में फिल्म की शूटिंग शुरु की थी। इस फिल्म की घोषणा करते हुए एक्टर ने शेयर किया था, “शुभ नारियल तोड़ने और हमारे दिल में एक छोटी सी प्रार्थना के साथ, हम अपनी अभी तक बिना शीर्षक वाली फिल्म का फिल्मांकन शुरू करते हैं जो सपनों और उसकी शक्ति के बारे में है। यदि आपके पास कोई है शीर्षक सुझाव, साझा करें और निश्चित रूप से, आपकी शुभकामनाएं।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म सूररई पोटु रीमेक का निर्देशन सुधा कोंगारा करेंगी। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में राधिका मदन नजर आने वाली हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज जोकि अब सम्राट पृथ्वीराज हो गई है इस वक्त चर्चा में बनी हुई है। करणी सेना के दबाव या फिर यूं कहे मांग की बाद फिल्म का नाम पृथ्वीराज से बदलकर अब सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया है। इसको लेकर यशराज स्टूडियो की तरफ से एक पत्र भी जारी किया था।