आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और यामी गौतम की 'अ थर्सडे' IMDB पर बनीं सबसे पॉपुलर फिल्में
फिल्म में एक्ट्रेस ने इतना दमदार किरदार निभाया था ये उनके करियर की बेस्ट फिल्म बनकर रह गई। दूसरी तरह थिएटर पर रिलीज़ हुई आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी कमाई के साथ तारीफ पाने में भी कामयाब रहीं। खासबात ये है कि मेल एक्टर्स के दबदबे के बीच ये दोनों फिल्में IMDB पर इस साल की अब तक सबसे पॉपुलर फिल्में बनी हैं।
Updated : July 14, 2022 07:49 PM ISTफिल्म में एक्ट्रेस ने इतना दमदार किरदार निभाया था ये उनके करियर की बेस्ट फिल्म बनकर रह गई। दूसरी तरह थिएटर पर रिलीज़ हुई आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी कमाई के साथ तारीफ पाने में भी कामयाब रहीं। खासबात ये है कि मेल एक्टर्स के दबदबे के बीच ये दोनों फिल्में IMDB पर इस साल की अब तक सबसे पॉपुलर फिल्में बनी हैं।
इस साल यामी गौतम की 'अ थर्सडे' रिलीज़ हुई थी। फिल्म में एक्ट्रेस ने इतना दमदार किरदार निभाया था ये उनके करियर की बेस्ट फिल्म बनकर रह गई। दूसरी तरह थिएटर पर रिलीज़ हुई आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी कमाई के साथ तारीफ पाने में भी कामयाब रहीं। खासबात ये है कि मेल एक्टर्स के दबदबे के बीच ये दोनों फिल्में IMDB पर इस साल की अब तक सबसे पॉपुलर फिल्में बनी हैं।
इस साल आई 'ए थर्सडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों के साथ दर्शकों को दमदार कटेंट वाली फिल्में देखने को मिली, जिसमें महिलाओं ने IMDB पर 2022 की सबसे पॉपुलर इंडियन फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बनाई। इन फिल्मों ने वास्तव में दर्शकों के दिलों पर राज किया और अब भी दर्शक इन फिल्मों को पंसद कर रहें है। फिल्म 'ए थर्सडे' में एक तरफ जहां यामी गौतम ने स्कूल टीचर नैना जैसवाल के अपने सीरियस और इंटेंस कैरेक्टर से लोगों को चौंका दिया, जिन्होंने 16 बच्चों को बंधक बनाकर मुंबई पुलिस और मीडिया को जगाया। वहीं आलिया भट्ट ने वास्तव में गंगूबाई जैसे अपने मजबूत किरदार के साथ थिएटर्स में राज किया और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में एक तबायफ वाली के किरदार को बखूबी निभाया, उनके जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शकों के सामने पेश किया। इस दोनों ही फिल्मों अपने शानदार कंटेंट के साथ दर्शकों को एक खास संदेश दिया है। इसके अलावा, 7.8 की IMDB रेटिंग के साथ 'ए थर्सडे' और 7.0 के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के काम के साथ न्याय किया गया।
We’re a little too excited to see what the rest of the year has in store. 🤩 Presenting the Most Popular Indian Films of 2022 (So Far!). How many have you already watched? 🍿 #IMDbMostPopular
— IMDb (@IMDb) July 13, 2022
See the entire list here: https://t.co/mvEqUVgrwV pic.twitter.com/Yux4RUq0dW
इन फिल्मों के अलावा, 2022 में कुछ और भी अच्छी फिल्में देखी गई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई और सबसे पॉपुलर इंडियन फिल्मों में से एक हैं। 8.8 के साथ विक्रम, 8.5 के साथ केजीएफ चैप्टर 2, 8.3 के साथ कश्मीर फाइल्स, 8.0 के साथ RRR, 7.4 के साथ झुंड, 7.2 के साथ रनवे 34, सम्राट पृथ्वीराज 7.2 के साथ, और हृदयम 8.1 IMDB रेटिंग के साथ अब तक रिलीज हुई 2022 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्म्स की लिस्ट में जगह बनाई है।