भूतनाथ में बंकू भैया का किरदार निभाने वाले अमन सिद्दीकी लगते हैं किसी हैंडसम हीरो जैसे, अब कर रहे हैं ये काम
भूतनाथ के बंकू भैया अब हो गए इतने बड़े, फिल्मों से दूरी बना कर अब कर रहे हैं ये काम
Updated : February 06, 2024 03:43 PM ISTभूतनाथ के बंकू भैया अब हो गए इतने बड़े, फिल्मों से दूरी बना कर अब कर रहे हैं ये काम
साल 2008 में एक हॉरर कॉमेडी फिल्म भूतनाथ ने सभी को एंटरटेन किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन लोगों को डराने वाले भूत बने थे जिनकी दोस्ती वहां रहने वाले छोटे से बंकू से हो जाती है। अब बंकू और भूतनाथ का रिश्ता कैसा था ये तो आपने फिल्म में देख लिया होगा। लेकिन अब बंकू यानी एक्टर अमन सिद्दीकी कैसे दिखते हैं इसका अंदाज़ा नहीं होगा।
अमन सिद्दीकी ने जब अमिताभ बच्चन और जूही चावला का बेटा बन कर फिल्म भूतनाथ की थी यब उनकी उम्र सिर्फ 8 साल थी। अब अमन 24 साल के होने वाले हैं। उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है। उन्हें देखने वाले लोग पहचान ही नहीं पा रहे हैं कि उनके बंकू भैया इतने बड़े हो गये हैं। बंकू उर्फ़ अमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के लिए अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं।
फिल्म भूतनाथ में बंकू यानी अमन की भोली सूरत और क्यूट स्माइल ने हर किसी को दीवाना बना लिया था। उनकी मासूमियत दिल छू गई थी। फिल्म सफल होने का बड़ा कारण अमन का किरदार बंकू ही था जिसने अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और जूही चावला जैसे एक्टर्स को भी अपनी तरफ आकर्षित कर लिया था। अब बंकू भैया किसी हीरो से कम नहीं दिखते हैं।
अमन सिद्दीकी गोलू-मोलू बंकू से बिल्कुल फिट परफ़ॉर्मर बन गये हैं। उन्हें अब एक्टिंग से ज्यादा म्यूजिक पंसद है। इसलिए शायद एक्टर ने एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना कर म्यूजिक में अपना करियर बनाने का फैसला लिया है। अमन स्टेज शोज करते हैं। बड़े इवेंट्स में परफॉर्म करते हैं। हाल में उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में परफॉर्म किया था। लेकिन उनके कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो उन्हें फिल्मों में एक्टिंग करते देखना चाहते हैं।