Animal: बॉबी देओल के कैरेक्टर अबरार पर अलग से बनेगी फिल्म? ये डिटेल आई सामने
एनिमल फिल्म से बॉबी देओल के कैरेक्टर अबरार हक का बनेगा स्पिन ऑफ? इस जानकारी से खुश हो जाएंगे फैंस
Updated : December 29, 2023 04:48 PM ISTएनिमल फिल्म से बॉबी देओल के कैरेक्टर अबरार हक का बनेगा स्पिन ऑफ? इस जानकारी से खुश हो जाएंगे फैंस
Bobby Deol And Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म में बॉबी देओल के कैरेक्टर ने विलेन का रोल करके सबको चौंका दिया है। उनका कैरेक्टर फिल्म में भले ही कुछ देर के लिए है लेकिन उसका प्रभाव काफी जबरदस्त है। बॉबी देओल की उनके इस कैरेक्टर के लिए हर तरफ चर्चा हो रही है। भले ही उन्हें इस कैरेक्टर के लिए कुछ लोगों ने उनकी आलोचनाएं कीं लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों ने बता दिया है कि लोग फिल्म को कितना पसंद कर रहे हैं।
संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल बनाई है और अब वो इसका दूसरा पार्ट एनिमल पार्क भी लाने वाले हैं जो कि 2026 तक आ पाएगा। माना जा रहा था कि अगले पार्ट (एनिमल पार्क) में बॉबी देओल के कैरेक्टर को जिंदा दिखाया जा सकता है। लेकिन अब बॉबी के फैंस के लिए तो एक और बढ़िया खबर सामने आ रही है। मेकर्स बॉबी देओल के कैरेक्टर पर अलग से ही फिल्म बनाने को सोच रहे हैं यानी वो इसका स्पिन ऑफ बना सकते हैं।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''एनिमल की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स अलग अलग आइडियाज पर काम कर रहे हैं। बेशक एक सीक्वल है जो 2026 से पहले नहीं आएगा। एक अधिक विश्वसनीय और अनुमानित संभावना बॉबी देओल के कैरेक्टर अबरार हक का स्पिनऑफ है, जिसमें एक स्टैंड-अलोन फिल्म शामिल हो सकती है, जरूरी नहीं कि वो संदीप वांगा रेड्डी ही डायरेक्ट करें, जोकि एनिमल के सीक्वल में बिजी हैं।''
एनिमल के आखिर में ही एनिमल पार्क यानी फिल्म के सीक्वल की झलक देखने को मिल गई थी जिसमें अबरार हक का छोटा भाई रणबीर कपूर के कैरेक्टर रणविजय से अपने भाई का बदला लेगा। वो और भी ज्यादा खूब खराबे वाला इंसान है क्योंकि वो कसाई खाने का एक्सपर्ट माना जाता है और किसी को भी काटने से पीछे नहीं हटता।