Animal: तृप्ति डिमरी के साथ नहीं सारा अली खान के साथ इंटिमेट सीन करने वाले थे रणबीर कपूर, एक्ट्रेस ने इसलिए किया इनकार
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' में तृप्ति डिमरी से पहले जोया का किरदार सारा अली खान को ऑफर किया गया था।
Updated : December 07, 2023 02:01 PM ISTरणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' में तृप्ति डिमरी से पहले जोया का किरदार सारा अली खान को ऑफर किया गया था।
Sara, Ranbir And Tripti
रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म को ए सर्टिफिकेट तो मिल गया है लेकिन इससे इसके बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ा है। फिल्म अभी से ही 500 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। फिल्म में रणबीर कपूर ने अपना बेस्ट दिया है और लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म में एक्शन सीन कमाल के हैं। फिल्म में रणबीर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और अन्य ने भी अहम किरदार निभाए हैं।
फिल्म में तृप्ति डिमरी ने अहम भूमिका निभाई है। इसके लिए उन्हें काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला है। एनिमल में रणबीर के साथ उनका इंटीमेट सीन वायरल हो गया है और कई लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं। फिल्म में उन्होंने जोया का किरदार निभाया था। खैर, वह इस समय भारत की नेशनल क्रश हैं और सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि तृप्ति से पहले एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस थी जिसने जोया की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सारा अली खान ने 'एनिमल' के लिए भी ऑडिशन दिया था। उन्होंने जोया के रोल के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन संदीप रेड्डी वांगा उनके ऑडिशन से ज्यादा इम्प्रेस नहीं हुए।
Ranbir kapoor and Tripti dimri's chemistry stole the entire spotlight! They were just magical together ❤️#TriptiDimri #Animal pic.twitter.com/sz9u0kwyNy
— Shizu 💃 (@Shizu_tweets) December 2, 2023
संदीप रेड्डी वांगा को लगा कि इतने बोल्ड रोल के लिए सारा को कास्ट करना सही नहीं होगा। इसके बाद में तृप्ति का ऑडिशन सभी को पसंद आया और उन्हें जोया के किरदार के लिए कास्ट कर लिया गया। एनिमल ने ओपनिंग डे पर ही 116 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म का दो दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 236 करोड़ रुपए था। फिल्म महज 8 दिनों में 500 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
एनिमल अब सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बनाने वाली फिल्मों में से एक है। हालांकि, यह शाहरुख खान की 'जवान' का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई, जिसने महज चार दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी। इसके साथ ही विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' भी रिलीज़ हुई लेकिन यह अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकी। 'सैम बहादुर' में फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी हैं।