पुणे में पुलिस द्वारा म्यूजिक कॉन्सर्ट रोके जाने पर एआर रहमान ने ली चुटकी, फिल्म रॉकस्टार को किया याद
एआर रहमान एक बार फिर से सुर्खियों बने हुए है। हाल ही में उनका एक कॉन्सर्ट रखा गया था, जिसे पुलिस ने डेडलाइन क्रॉस होने की वजह से रोक दिया। इस पर अब एआर रहमान का रिएक्शन सामने आया है।
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTएआर रहमान एक बार फिर से सुर्खियों बने हुए है। हाल ही में उनका एक कॉन्सर्ट रखा गया था, जिसे पुलिस ने डेडलाइन क्रॉस होने की वजह से रोक दिया। इस पर अब एआर रहमान का रिएक्शन सामने आया है।
अपनी आवाज के चलते लोगों के बीच छाने वाले सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान हमेशा लोगों के बीच बने रहते हैं। सिंगर ए आर रहमान का हाल ही में पुणे के अंदर एक कॉन्सर्ट था, जिसे पुलिस ने बीच में ही रोक देने का काम कर दिया था। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। पुलिस की इस हरकत के चलते लोग बुरी तरह से भड़क गई। इस चीज को लेकर अब एआर रहमान का रिएक्शन सामने आया है।
ए आर रहमान का कॉन्सर्ट इसीलिए पुलिस ने रोक था क्योंकि उनका ये कहना था कि रात के 10 बजे के बाद गाने-बजाने की परिमशन नहीं है। अब एआर रहमान का पुणे वाले मामले में जो रिएक्शन आया है वो देखने लायक है। उन्होंने कॉन्सर्ट का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- , 'क्या हम सभी के पास कल मंच पर "रॉकस्टार" पल था? मुझे लगता है हमने किया! हम दर्शकों के प्यार से भरे हुए थे और अधिक देना चाहते थे... पुणे, ऐसी यादगार शाम के लिए एक बार फिर आपका शुक्रिया। यहां हमारे रोलर कोस्टर की सवारी की एक छोटी सी झलक है।'
एआर रहमान ने पोस्ट में इसीलिए किया रॉकस्टार का जिक्र
दरअसल एआर रहमान ने कैप्शन में इसीलिए रॉकस्टार का जिक्र किया कि म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान पुलिस आती है और उनकी परफॉर्मेंस रोक देती है। उन्होंने इस गाने को खुद डायरेक्टर करने का काम म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने किया है। इस पूरे मामले को लेकर बंडगार्डन पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर संतोष पाटिल ने अपने बयान में कहा, ' 10 बजे तक की ही डेडलाइन है। हमने एआर रहमान औऱ वहां मौजूद बाकी के आर्टिस्ट से शो को रोकने के लिए कहा था। उन्होंने हमारी बात मानी और तुरंत शो बंद कर दिया।