जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार के साथ भिड़ेगा ये एक्टर, कोर्ट रूम में फुल होगा ड्रामा
फिल्म जॉली एलएलबी को लेकर एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों फिल्म में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Updated : August 23, 2022 09:14 PM ISTफिल्म जॉली एलएलबी को लेकर एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों फिल्म में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
अक्षय कुमार
फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आ रही है। फिल्म के पहले पार्ट में अरशद वारसी ने जहां कमाल का काम किया। वहीं, दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार अपना जलवा बिखरेते हुए दिखाई दिए। अब ऐसे में फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। ऐसी खबर सामने आ रहे हैं कि फिल्म जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी और अक्षय कुमार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। फैंस उन्हें फिल्म के अंदर एक-दूसरे का आमना-सामना करते दिखाई देंगे।
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर सुभाष कपूर पिछले काफी वक्त से अक्षय और अरशद वारसी के साथ फिल्म जॉली एलएलबी 3 को लेकर विचार कर रहे थे। फिल्म से जुड़ी अब दोनों कलाकारों की बातचीत पूरी हो चुकी है। इस पार्ट में दोनों एक्टर एक-दूसरे के साथ भिंड़ते करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म का सबजेक्ट बेहद ही प्रासंगिक है। जोकि कोर्ट में मजेदार तरीके से शूट किया जाएगा। सोर्स ने आगे बताया, "बड़े पर्दे एक कोर्ट रूम ड्रामे का माहोल तैयार किया जाएगा। फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल टच दिया जा रहा है, इसके बाद फिल्म प्री प्रोडक्शन के स्टेजपर पहुंच जाएगी। यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।"
अक्षय कुमार के फिल्म में निभाए गए जॉली एलएलबी के जगदीश्वर मिश्रा के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है। ऐसे में दोबारा से इस फिल्म के किरदार को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी के तीसरे पार्ट की शूटिंग जल्द शूटिंग होने वाली है। इस फिल्म को अगले साल 2023 रिलीज किया जा सकता है।