दूसरी शादी करके ट्रोल्स के हत्थे चढ़े आशीष विद्यार्थी, अब सामने आकर बोले- '60 का नहीं हूं...'
आशीष विद्यार्थी ने सामने आकर दी अपनी दूसरी शादी पर सफाई, पहली पत्नी के बारे में भी किया जिक्र
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTआशीष विद्यार्थी ने सामने आकर दी अपनी दूसरी शादी पर सफाई, पहली पत्नी के बारे में भी किया जिक्र
बॉलीवुड और साउथ एक्टर आशीष विद्यार्थी की जबसे शादी की खबरें सामने आई हैं, उनकी लाइफ पर लगातार चर्चा हो रही है। कोई उन्हें सपोर्ट कर रहा है तो कुछ उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं। लोग कह रहे हैं कि 60 साल में आकर एक्टर ने अपने से काफी छोटी उम्र की महिला से शादी की है। कुछ ने तो ये भी कहा कि आशीष ने अपनी बीवी को चीट किया था। हालांकि उनकी पत्नी सामने आईं और कहा कि आशीष ने उन्हें कभी चीट नहीं किया। बस अब आशीष लाइफ से कुछ और चाहते थे और वो कुछ और चाहती थीं।
इन सबके बीच अब आशीष विद्यार्थी भी सामने आए हैं और उन्होंने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर की और उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''मेरी लाइफ पर एक अपडेट।''
इस वीडियो में एक्टर ने कहा, ''मैंने कायनात से एक साथी की मांग की थी और मैं किसी से मिला। उनसे बात करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं उनके साथ अपनी पूरी लाइफ बिताना चाहता हूं। उनका नाम है रुपाली बरुआ। बातचीत के दौरान हमें एक-दूसरे के बारे में कुछ दिलचस्प पता चला और फिर हमने सोचा कि हम बतौर पति-पत्नी एक साथ चल सकते हैं। इसलिए रुपाली और मैंने शादी कर ली। वो 50 की है और मैं 57 का हूं। 60 का नहीं, लेकिन उम्र मायने नहीं रखती है मेरे दोस्त। हम में से हर एक खुश रह सकता है। हमारी उम्र चाहे जो भी हो, है ना? आइए इस बात का सम्मान करें कि लोग अपनी लाइफ जीवन कैसे जी रहे हैं।''
आशीष ने बताया कि उनकी पत्नी पीलू और उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लिया। यहां तक कि उन्होंने अपने बेटे अर्थ से भी डिस्कस किया जो अब विदेश में शिफ्ट हो चुका है। आशीष की पत्नी ने बताया है कि दोनों साल 2021 में अलग हो गए थे और पिछले साल अक्टूबर में डिवोर्स फाइल कर दिया था।