आलिया भट्ट के मेट गाला से पहले दीपिका पादुकोण ने शेयर कर दी अपनी ऑस्कर तस्वीरें, यूजर्स बोले-ये इनसिक्योर औरत जलती है आलिया से'
क्या सच में आलिया से जलती हैं दीपिका पादुकोण? कमेंट में बताइए
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTक्या सच में आलिया से जलती हैं दीपिका पादुकोण? कमेंट में बताइए

दीपिका पादुकोण इंडिया की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल हैं। एक्ट्रेस कभी ओस्कर पहुंच कर तो कभी किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से सभी को प्राउड फील करवा चुकी हैं। उन्हें 95 वें ओस्कर में RRR के गाने नाटू नाटू के लिए अवार्ड इंट्रोड्यूस करते हुए देखा गया था। दीपिका ने ओस्कर के मंच पर जिस तरह खुद को प्रेजेंट किया था उसकि सभी ने तारीफ की थी। अब एक्ट्रेस ने ओस्कर से जुड़ी अपनी एक बिहाइंड द सीन तस्वीर शेयर कर दी है। कुछ एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। तो कुछ दीपिका को आलिया से जलस बता रहे हैं।
दरअसल, आज आलिया भट्ट ने मेट गाला में अपना डेब्यू किया है। एक्ट्रेस न्यूयॉर्क स्थित डिजाइनर प्रबल गुरुंग की डिज़ाइन की हुई खूबसूरत ड्रेस कैरी की है। लेकिन आलिया की मेट गाला की फोटोज आने से पहले दीपिका अपनी पुरानी ऑस्कर की तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोर रही हैं। जो शायद आलिया के फैंस को पसंद नहीं आ रहा। इसलिए दीपिका ट्रोल हो गई।
दीपिका की ऑस्कर फोटोज पर एक यूजर ने लिखा लिखा, ‘आप तथाकथित ऑस्कर तस्वीर क्यों पोस्ट कर रही हैं और आलिया के मेट गाला डेब्यू से ठीक पहले मेट गाला लुक शेयर कर रही हैं।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘एक औरत इतनी इनसिक्योर कैसे हो सकती है आलिया का डेब्यू हुआ नहीं मेट गाला का ये लाइमलाइट लेने आ गई ऑस्कर मेट गाला लेके।" एक और यूजर ने तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी और लिखा-इनसिक्योर औरत’।
बता दें, रणबीर कपूर के कनेक्शन की वजह से दोनों के फैंस एक दूसरे को दुश्मन समझते आये हैं। जबकि करण जौहर के शो कॉफ़ी विद करण पर दोनों साथ में पहुंची थीं और खुद को अच्छा दोस्त बताया था। दोनों एक दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर भी कमेंट करते हुए देखा जा सकता है। अब दोनों के बीच जलन है या असली दोस्ती ये वक़्त पर पता चलेगा।