'बेटे को हाथ लगाने से पहले'... फिल्म जवान में नहीं था ये डायलॉग, ऐसे किया गया शामिल
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले नहीं था 'बेटे को हाथ लगाने से पहले' वाला डायलॉग, फिल्म राइटर ने बताई पूरी बात
Updated : October 20, 2023 05:27 PM ISTशाहरुख खान की फिल्म जवान ने पहले नहीं था 'बेटे को हाथ लगाने से पहले' वाला डायलॉग, फिल्म राइटर ने बताई पूरी बात
शाहरुख खान की फिल्म जवान लगातार बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म में लोगों का शाहरुख खान के एक्शन और डायलॉग्स काफी पसंद किए जा रहे हैं। खासतौर से शाहरुख खान का एक डायलॉग काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते हैं, ''बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर।'' इस डायलॉग को लोग आर्यन खान वाली घटना से जोड़कर देख रहे हैं। तो क्या उसी घटना की वजह से ये डायलॉग शाहरुख ने फिल्म में शामिल किया था।
नहीं, ऐसा नहीं है। फिल्म के राइटर सुमित अरोड़ा ने पूरी बात बताई है। उन्होंने एक चैनल से बात करते हुए बताया कि ये डायलॉग कभी भी फिल्म की स्क्रिप्ट में नहीं था। ये ख्याल बस शूटिंग के दौरान आया था। सुमित कहते हैं, ''मैं उस समय सेट पर था तो मुझे बुलाया गया और उस सिचुएशन को देखकर मेरे मुंह से जो डायलॉग निकला वो था- बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर। उस समय ऐसा लगा ये उस पल सबसे सही लाइन है कहने के लिए। ये फिट हो गई। एटली और एसआरके सर दोनों को ये सही लगा और सीन शूट किया गया।''
सुमित ने बताया कि जब शाहरुख खान ने ये डायलॉग बोला तो सबके रोंगटे खड़े हो गए थे। हर कोई बस उन्हीं को देख रहा था। वैसे तो शाहरुख खान को रोमांस का किंग माना जाता है लेकिन पठान और जवान से उन्होंने साबित कर दिया है कि एक्शन में भी उन्हें कोई नहीं हरा सकता।
जवान ने पिछले 8 दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 388 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और फिल्म बस 400 करोड़ रुपये कमाने से एक कदम ही दूर है। जवान के बाद अब लोग शाहरुख खान की डंकी पर टकटकी लगाए बैठे हैं। ये फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है।