भोजपुरी एक्ट्रेस जोया खान का मैंने पायल है छनकाई पर डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस के दिलों में लगी आग
भोजपुरी एक्ट्रेस जोया खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो नेहा कक्कड़ के गाने मैंने पायल है छनकाई के रिमिक्स गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
Updated : October 06, 2022 04:27 PM ISTभोजपुरी एक्ट्रेस जोया खान का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो नेहा कक्कड़ के गाने मैंने पायल है छनकाई के रिमिक्स गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।
![भोजपुरी एक्ट्रेस जोया खान का मैंने पायल है छनकाई पर डांस वीडियो हुआ वायरल, फैंस के दिलों में लगी आग](https://imagesv2.desimartini.com/images/202210/zoya-khan-1665053801.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
इन दिनों बॉलीवुड सिंगर्स नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक अपने गाने मैंने पायल है छनकाई की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। जहां कुछ लोगों को ये गाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वहीं, कुछ लोग इस गाने पर रिल्स बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस गाने पर अब भोजपुरी एक्ट्रेस ने भी अपना एक डांस करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
भोजपुरी एक्ट्रेस जोया खान का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं। जोया इस वीडियो में इतनी प्यारी लग रही है कि हर कोई उनका डांस देखकर दीवाना हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए जोया खान ने लिखा मेरी मेरी सांसों में तू है बसा। जया खान ने ये लाइन किसके लिए लिखे है इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। फैंस जया खान की इस वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। आप भी यहां देखिए जया खान से जुड़ा हुआ शानदार वीडियो, जिसने सोशल मीडिया पर अलग ही तरह से लगा दी है आग।
इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कई सारे कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आप बहुत प्यारी हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह। इसके अलावा कुछ यूजर्स ने तो दिल वाली इमोजी कमेंट के तौर पर शेयर की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब नेहा कक्कड़ ने मैंने पायल है छनकाई का रिमिक्स फैंस के बीच शेयर तो लोगों वो बहुत अजीब लगा। 90 के दशक के रिमिक्स करने को लेकर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। फाल्गुनी पाठक ने भी उन पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिन्होने उनके गाने को नेहा कक्कड़ के गाने से बेहतर बताया था। लेकिन बाद में दोनों इंडियल आइडल के मंच पर हुई।