भूमि पेडनेकर अस्तपाल में हुईं भर्ती, बोलीं- 'एक डेंगू के मच्छर ने...'
भूमि पेडनेकर को हुई डेंगू, अस्पताल में सेल्फी लेकर दिया अपना अपडेट
Updated : November 22, 2023 01:46 PM ISTभूमि पेडनेकर को हुई डेंगू, अस्पताल में सेल्फी लेकर दिया अपना अपडेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। एक्ट्रेस ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। उनकी हालत खराब दिख रही है। उन्हें डेंगू हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट दिया है और लोगों को डेंगू से बचकर रहने के लिए सलाह भी है। एक्ट्रेस ने अपने कैप्शन में लिखा, ''एक डेंगू के मच्छर ने, मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दे दिया। लेकिन आज जब मैं उठी तो मुझे 'वाऊ' जैसा फील हुआ, इसलिए मुझे एक सेल्फी लेनी पड़ी।”
उन्होंने आगे लिखा, ''दोस्तों सावधान रहें, क्योंकि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद मुश्किल थे। इस समय मच्छर भगाने वाली दवाएं बहुत जरूरी हैं। अपनी इम्यूनिटी बनाये रखें। हाई पॉल्यूशन की वजह से हमारी ज्यादातर इम्यूनिटी प्रभावित हुई है। मेरे जानने वाले बहुत से लोगों को हाल ही में डेंगू हुआ है। एक इनविजिबल वायरस ने हालत ख़राब कर दी। मेरी इतनी अच्छी केयर करने के लिए मेरे डॉक्टरों को थैंक्यू। नर्सिंग, रसोई और सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत थैंक्यू जो बहुत दयालु और मददगार थे। सबसे ज़्यादा मां, सामू और मेरी तनु।”
एक्ट्रेस की इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है और फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''गेट वेल सून भूमि।'' एक और ने लिखा, ''शुक्र है आप बेहतर हैं।'' एक और ने लिखा, ''मैम प्लीज टेक केयर।''
भूमि पेडनेकर की फिल्में
भूमि पेडनेकर पिछली बार अर्जुन कपूर संग फिल्म दे लेडी किलर में नजर आई थीं। हालांकि फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही। इससे पहले वो फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग में दिखाई दी थीं और इस फिल्म का भी थिएटर्स पर बुरा हाल हुआ था। अब एक्ट्रेस 'मेरे हसबैंड की बीवी' में नजर आएंगी। इस फिल्म अभी अंडर प्रोडक्शन है। भूमि का नाम तो फिल्म तख्त में भी था। लेकिन करण जौहर की ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है।