बॉबी देओल ने किया बड़ा खुलासा, पिता धर्मेंद्र देओल की इस फिल्म को बीच में छोड़ कर भाग गए थे एक्टर, ये थी वजह
'एनिमल' स्टार बॉबी देओल ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपने पिता धर्मेंद्र की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अबतक पूरी नहीं देख पाए हैं।
Updated : December 07, 2023 12:24 PM IST'एनिमल' स्टार बॉबी देओल ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अपने पिता धर्मेंद्र की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अबतक पूरी नहीं देख पाए हैं।
Bobby Deol And Dharmendra Deol
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को फैंस के साथ-साथ क्रिटिक से भी मिला जुला रिएक्शन मिला है। प्यार की दिलचस्प कहानी के लिए करण जौहर के डायरेक्शन की भी सराहना की जा रही है। फिल्म में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम रोल में है। उनके अलावा धर्मेंद्र के रोल को भी सोशल मीडिया पर दर्शकों का खूब प्यार मिला। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अपने पिता की भूमिका के बारे में खुलासा किया और यह भी बताया कि वह फिल्म क्यों नहीं देख सके?
भाई सनी देओल की 'गदर 2' की जबरदस्त सक्सेस और पिता धर्मेंद्र की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कई तोड़े हैं। इस बारे में बात करते हुए बॉबी देओल ने खुलासा किया कि वह अभी तक आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म नहीं देख सके हैं। एक्टर ने कहा, 'वो किरदार अगर कोई और करता तो मजा ही नहीं आता। पापा ने इसे जादुई बना दिया। दरअसल, जब मैं फिल्म देख रहा था तो मेरे को कहानी नहीं मालूम थी। इसमें मेरे पिता का किरदार मर जाता है इसलिए मैं फिल्म नहीं देख सका। मैं करण जौहर के साथ में था तो अपना रोना बंद नहीं कर सका क्योंकि मेरे पिता को मैं इस तरह देख नहीं सकता इसलिए मैं वहां से चला गया और फिल्म का एन्ड नहीं देख सका।'
बॉबी ने आगे कहा, 'क्योंकि हम ऐसे ही हैं, हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हम एक-दूसरे से बहुत अच्छे से जुड़े हुए हैं। मैं जानता हूं कि वह एक भूमिका निभा रहे है लेकिन फिर भी। जब मैंने 'एनिमल' की तो मेरी मां मौत के सीन को बर्दाश्त नहीं कर सकी।' फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज़ हुई थी। फिल्म का डायरेक्शन करण जौहर ने किया है और इसे इशिता मोइत्रा और शशांक खेतान ने लिखा है। फिल्म में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।