बॉबी देओल के हाथ लगी एमएस धोनी की सीक्रेट वीडियो, माही बोले- डिलीट कर दे भाई
एक्टर बॉबी देओल ने एक पोस्ट एक्स पर शेयर किया है, जिसमें क्रिकेटर एमएस धोनी उनसे एक वीडियो डिलीट करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
Updated : March 20, 2024 07:45 PM ISTएक्टर बॉबी देओल ने एक पोस्ट एक्स पर शेयर किया है, जिसमें क्रिकेटर एमएस धोनी उनसे एक वीडियो डिलीट करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।
फिल्म एनिमल के बाद से एक्टर बॉबी देओल लोगों के बीच जबरदस्त तरीके से छाए हुए हैं। इस फिल्म ने बॉबी देओल के रूके हुए करियर को स्पीड देने का काम किया है। एक्टर बॉबी देओल इस वक्त अपने किसी आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर लोगों के बीच नहीं छाए हुए हैं। बल्कि वो भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। एमएस धोनी ने एक्टर बॉबी देओल से एक वीडियो डिलीट करने की रिक्वेस्ट की है, जिस पर एक्टर का बेहद ही मजेदार रिएक्शन सामने आया है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि वीडियो में ऐसा क्या है जो एमएस धोनी को बॉबी देओल से डिलीट करने की रिक्वेस्ट करनी पड़ी।
दरअसल एक्टर बॉबी देओल ने एमएस धोनी का एक मैसेज पोस्ट शेयर किया है। उस मैसेज में एम एस धोनी एक्टर बॉबी देओल से एक वीडियो डिलीट करने की बात कर रहे हैं। क्योंकि वो उनके लिए काफी अजीब है। एमएस धोनी ने जो मैसेज किया है उसमें उन्होंने लिखा- बॉबी वो वाली वीडियो डिलीट कर देना यार। बहुत ही अजीब है। इस मैसेज को एक्स पर पोस्ट करते हुए बॉबी देओल ने लिखा- ठीक है माही भाई, कर दूंगा डिलीट। आप भी यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ बॉबी देओल का पोस्ट।
Theek hai mahi bhai kardunga delete 😈👀#Thala #ThalaForAReason #Mahi #leak #dhoni #leakkardukya #ad pic.twitter.com/oKxrmQP26Y
— Bobby Deol (@thedeol) March 20, 2024
फैंस देखना चाहते हैं एमएस धोनी की वीडियो
वैसे देखा जाए तो बॉबी देओल और एमएस धोनी के बीच हुई ये बातचीत किसी एड से जुड़ी लग रही है। इसके बावूजद फैंस बॉबी देओल से इस बात को लेकर रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वो एमएस धोनी का वीडियो एक बार शेयर कर दें, भले ही थोड़ी देर के लिए ही सही। बाद में वो उसे डिलीट कर दें। वैसे इस बातचीत ने फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच दी है।