शाहरुख खान की सक्सेस से जल रहे हैं आमिर खान? केआरके ने ट्वीट में कही ये बात
केआरके ने ट्वीट करके बताया आमिर खान के साथ क्या गलत हो रहा है...
Updated : January 27, 2023 01:39 PM ISTकेआरके ने ट्वीट करके बताया आमिर खान के साथ क्या गलत हो रहा है...
शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 102 करोड़ रुपये कमाए लिए थे। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 55 करोड़ और दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये कमाए हैं। 250 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म आगे कितनी आगे जाने वाली है, इसका अंदाजा अभी ट्रेड एनालिस्ट भी नहीं लगा पा रहे हैं। अब शाहरुख खान की फिल्म तो ब्लॉकबस्टर होने वाली है लेकिन आमिर खान की पिछले साल आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो गई थी तो क्या आमिर शाहरुख की सक्सेस से जल रहे हैं। दरअसल केआरके ने कुछ इसी तरह का ट्वीट किया है और बताया है कि आमिर के दिन ही खराब चल रहे हैं।
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ''आमिर खान का वक्त बहुत खराब चल रहा है। पहला दुख ये कि बेचारे की लाल सिंह चड्ढा बर्बाद हो गई। दूसरा उससे भी बड़ा दुख ये कि शाहरुख खान की फिल्म सुपरहिट हो गई।''
Aamir Khan ka Waqt Bahut kharab Chal Raha Hai. Pahla Dukh Ye, Ki Bechare Ki film #LSC Disaster Ho Gayee. Doosra Usse Bhi Bada Dukh Ye, Ki SRK ki film super hit Ho Gayee.🤪
— KRK (@kamaalrkhan) January 27, 2023
हालांकि इस ट्वीट के बाद उल्टा केआरके की ही किरकिरी हुई है। लोगों ने केआरके को भरा बुला कहा है और कहा है कि वो सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। आमिर खान की फ्लॉप का जिम्मेदार लोगों ने रीमेक को बताया है। हालांकि आमिर को कुछ नहीं कहा है। सिर्फ केआरके पर ही लोग फब्तियां कस रहे हैं। बता दें कि आमिर खान और शाहरुख खान इंडस्ट्री में अच्छा बॉन्ड रखते हैं। दोनों अच्छे दोस्त भी हैं।
आमिर खान के बारे में कहा जा रहा है कि वो आने वाले टाइम में किसी स्पेनिश फिल्म का रीमेक बनाएंगे लेकिन लाल सिंह चड्ढा से सीख लेते हुए आमिर खान ने जरूर कुछ सोचा होगा। आगे अभी वो किसी प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं, ये साफ नहीं है। क्या आप आमिर खान की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं?