बड़े-बड़े सिंगर्स को दिलजीत दोसांझ ने दी मात, एड शीरन से स्टेज पर गवा दिया पंजाबी गाना
दिलजीत दोसांझ और एड शीरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एड शीरन पंजाबी गाना गा रहे हैं।
Updated : March 17, 2024 10:12 AM ISTदिलजीत दोसांझ और एड शीरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एड शीरन पंजाबी गाना गा रहे हैं।
म्यूजिक के दीवानों के लिए वो पल सबसे खास रहा जब पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और अमेरिकन सिंगर एड शीरन एक साथ मंच शेयर करते हुए नजर आएं। दिलजीत दोसांझ और एड शीरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एड शीरन को पंजाबी में गाना गाते सुन फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई है। दिलजीत और एड शीरन दोनों को एक साथ परफॉर्म करता देख उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर एड शीरन और दिलजीत दोसांझ का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे सब पसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एड शीरन इन दिनों मुंबई में मौजूद है। वो कई बॉलीवुड सितारों के साथ पार्टी करते हुए नजर आ चुके हैं। हाल ही में वो दिलजीत के साथ एक कॉन्सर्ट करते हुए नजर आएं। दोनों ने उस कॉन्सर्ट में गाना गाकर वहां मौजूद सभी ऑडियंस के साथ-साथ बाकी फैंस का भी दिल जीत लिया। इस दौरान दिलजीत कई हिंदी गानों को पंजाबी टच के साथ गाते हुए नजर आएं। इस दौरान जैसे ही एड शीरन ने पंजाबी में गाना गाया, जिस लोग उसे सुनकर शॉक हो गए और जमकर हुटिंग करने लगे। आप भी यहां देखिए धड़ल्ले से वायरल होता हुआ दिलजीत दोसांझ और एड शीरन का शानदार वीडियो।
एड शीरन को पंजाबी गाना गाते देख शॉक्ड हुए फैंस
एड शीरन और दिलजीत दोसांझ के वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- दिल खुश कर दिया बेस्ट कोलेब्रेशन। दूसरे यूजर ने लिखा- एड शीरन को भी पंजाबी में गाना गवा दिया भाई। आपने इंडिया और पंजाबी गाने को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रेंट किया है। इसके अलावा भी कई लोग दिल खोलकर दोनों की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। वीडियो में दिलजीत और एड शीरन गाना गाते वक्त काफी एंजॉय करते हुए भी दिखाई दिए हैं।