शाहरुख खान के साथ दोबारा फिल्म बनाने जा रहे हैं 'जवान' डायरेक्टर एटली?
शाहरुख खान और एटली फिर मिलकर लाएंगे जवान जैसी धांसू फिल्म, क्या बोले डायरेक्टर?
Updated : February 24, 2024 05:30 PM ISTशाहरुख खान और एटली फिर मिलकर लाएंगे जवान जैसी धांसू फिल्म, क्या बोले डायरेक्टर?
शाहरुख खान पिछले साल एक दो नहीं बल्कि तीन फिल्म में नजर आए थे। पठान, जवान और डंकी। पठान और जवान ने तो बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। जैसा की आप सभी जानते हैं कि इन तीनों फिल्मों में से जवान को साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया था। डायरेक्टर-एक्टर की ये जोड़ी ब्लॉकस्टर रही थी। इस फिल्म का नाम हर किसी की जुबान पर था।
हालांकि क्या दोनों का साथ सिर्फ एक फिल्म के लिए ही था या ये जोड़ी दोबारा काम करेगी। डायरेक्टर एटली तो पक्का फिर से शाहरुख खान के साथ काम करना चाहते हैं। उन्होंने हाल ही में हुए एबीपी कॉनक्लेव में इस बारे में बात भी की।
एटली ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान की डीडीएलजे, कुछ कुछ होता है, ओम शांति ओम और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी तमाम फिल्में अच्छी लगती है। एटली ने कहा, ''वो इंडियन सिनेमा का चेहरा हैं। तो ये मेरा शाहरुख खान सर के साथ काम करने का सपना था। सौभाग्य से, मेरी पांचवी फिल्म में ही ये सपना सच हो गया। भगवान काफी दयालु है और मुझे लगता है कि मैंने इसके साथ न्याय भी किया।''
अब दोबारा किंग खान के साथ काम करने के सवाल पर एटली ने कहा, ''बिल्कुल, मैं जवान से बढ़िया एक सबजेक्ट ढूढूंगा और मैं जरूर उनके पास जाऊंगा। मैं उन्हें ये सुनाऊंगा, अगर उन्हें पसंद आया, तो फिल्म पक्की होगी।'' वैसे दर्शक तो जवान 2 भी इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी एटली और शाहरुख खान दोनों ने फिल्म के सीक्वल पर कुछ नहीं कहा है।
एटली फिलहाल अपनी अगली फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा मे हैं। वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और वरुण धवन इसमें लीड रोल कर रहे हैं। फिल्म का एक टीजर आ चुका है और वरुण धवन अपने अब तक के सबसे अलग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल मे हैं।