Dunki: शाहरुख खान की फिल्म में विक्की कौशल को इसलिए किया गया कास्ट, डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का बड़ा खुलासा
फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया कि उन्होंने विक्की कौशल को फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए कैसे राजी किया?
Updated : December 07, 2023 09:47 AM ISTफिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने खुलासा किया कि उन्होंने विक्की कौशल को फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए कैसे राजी किया?
Vicky, Shahrukh And Rajkumar
'3 इडियट्स' और पीके जैसी मास्टरपीस देने के बाद फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'डंकी' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी हिरानी और विक्की कौशल ने 'संजू' के बाद फिर से हाथ मिलाया है। हाल ही में हिरानी ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म में विक्की कौशल के लिए तैयार किए गए स्पेशल रोल के बारे में बात की।
साल 2018 में विक्की कौशल और राजकुमार हिरानी ने 'संजू' के लिए हाथ मिलाया था जिसमें रणबीर कपूर ने एक्टर संजय दत्त का किरदार निभाया था। विक्की ने अपनी धांसू एक्टिंग और जबरदस्त गुजराती लहजे से फिल्म में कमली के किरदार में जान डाल दी थी। अपने सपोर्टिंग रोल से एक्टर ने लोगों को काफी प्रभावित किया था। अब सिनेप्रेमियों को विक्की का करिश्मा और ज्यादा देखने को मिलेगा क्योंकि यह एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी 'डंकी' में एक और दिलचस्प किरदार के साथ बड़े पर्दे पर लौट रही है।
फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। हाल ही में हिरानी ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म में 'सैम बहादुर' एक्टर को कास्ट करने की कहानी साझा की। डायरेक्टर ने एक बार विक्की के पिता, एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल से कहा था कि 'डंकी' में एक बहुत ही स्पेशल रोल है जो वह विक्की को ऑफर करेंगे। लेकिन वह ऐसा नहीं करेगा क्योंकि यह लीड नहीं है। हालांकि, विक्की ने उसी शाम राजकुमार हिरानी को फोन किया और कहा, 'मैं आपकी फिल्म में कोई भी भूमिका निभाने को तैयार हूं। मेरे अलावा कोई और ऐसा नहीं करेगा।'फिल्म के ट्रेलर डंकी ड्रॉप 4 में विक्की के स्पेशल अपीयरेंस की झलक देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन टाइम साझा करने का अपना अनुभव साझा किया था। इस अवसर को 'एक सपना सच होने जैसा' बताते हुए एक्टर ने कहा, 'उनको मिलना ही ड्रीम कम ट्रू होता है, उनके साथ काम करना तो सोचो कितना बड़ा ड्रीम कम ट्रू है और वो भी, राजू सर के डायरेक्शन के साथ।' 'डंकी' 21 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र, दीया मिर्जा और कई अन्य एक्टर्स भी बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरते हुए देखेंगे।