राखी सावंत को लगेगी लाखों की चपत? पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने ठोका मानहानि का केस
राखी सावंत पर टूटा मुसबीतों का पहाड़, अब करेंगी मानहानि केस का सामना
Updated : March 20, 2024 01:54 PM ISTराखी सावंत पर टूटा मुसबीतों का पहाड़, अब करेंगी मानहानि केस का सामना
राखी सावंत (Rakhi Sawant) जो कि अकसर अपने स्टेटमेंट और उट पटांग हरकतों के चलते मीडिया में बनी रहती हैं। अब वो मुसीबत में पड़ती नजर आ रही हैं। पिछले दिनों ही उनके पति का मामला सामने आया था कि आदिल ने दूसरी शादी कर ली है। और अब एक्ट्रेस और डांसर के खिलाफ मानहानि का मुकदम दर्ज हो गया है।
ये मुकदमा नारकोटिक्स ब्यूरो के पूर्व अधिकारी समीर वाखेंडे ने ठोका है। ना सिर्फ एक्ट्रेस पर बल्कि वकील अली काशिफ खान के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है। जिन्होंने ड्रग मामले में मुनमुन धमेचा का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल था। कथित तौर पर दायर मानहानि का मुकदमा 11.01 लाख रुपये का है। ये मामला मुंबई के पश्चिमी उपनगर डिंडोशी सिविल कोर्ट में दर्ज किया गया है।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वानखेड़े के आवेदन में लिखा है, “वादी (वानखेड़े), एक आईआरएस अधिकारी, का समाज में बहुत सम्मान है और उनके विभाग में प्रतिष्ठा है। उनका करियर दाग रहित रहा है।” इसमें आगे लिखा गया, “वादी एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व का मालिक है, सरकारी सेवाओं में सबसे प्रतिष्ठित नामों में से एक है और कई सामाजिक सेवाओं में शामिल है। वो विभाग के भीतर बड़ी ज़िम्मेदारी और सत्यनिष्ठा का पद रखता है।''
राखी सावंत और समीर ने तो इस मसले पर मीडिया में कुछ नहीं कहा है लेकिन अली काशिफ खान ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, ''कानून की व्याख्या है कि जब जनता की भलाई के लिए सच बोला गया हो तो कोई मानहानि नहीं होती है।''
उन्होंने आगे कहा, ''अब मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो हम इसका मुकाबला कर मुंहतोड़ जवाब देंगे।''