Anupamaa: लेडी मोगैंम्बो बनकर मालती ने की धमाकेदार वापसी, देखते रह गए फैंस
इस अवॉर्ड फंक्शन में रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़, मोहित मलिक, सयाली सालुंखे, विजयेंद्र कुमेरिया, अविनाश मिश्रा, नेहा सोलंकी समेत कई सेलेब्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इस फंक्शन की में चार चांद लगाएंगे।
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTइस अवॉर्ड फंक्शन में रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़, मोहित मलिक, सयाली सालुंखे, विजयेंद्र कुमेरिया, अविनाश मिश्रा, नेहा सोलंकी समेत कई सेलेब्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इस फंक्शन की में चार चांद लगाएंगे।
जब से स्टार प्लस ने स्टार परिवार अवार्ड्स की घोषणा की है तब से इसके फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं। वह इस अवॉर्ड फंक्शन का 5 सालों से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 5 सालों बाद आने वाले इस स्टार परिवार अवार्ड्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। इस अवॉर्ड फंक्शन में रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़, मोहित मलिक, सयाली सालुंखे, विजयेंद्र कुमेरिया, अविनाश मिश्रा, नेहा सोलंकी समेत कई सेलेब्स अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इस फंक्शन की में चार चांद लगाएंगे। अवॉर्ड फंक्शन की शाम को स्टार परिवार के एक्टर और एक्ट्रेस अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
दर्शकों को टेलीविजन की मोगैम्बो कही जाने वाली अपरा मेहता की हाई वोल्टेज परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी। जो टीवी सीरियल अनुपमा में अनुपमा की गुरु मां मालती देवी का किरदार निभा रही हैं। मालती देवी ने टीवी में खुद को बॉलीवुड के सबसे फेमस विलेन में से एक मोगैम्बो के रूप में प्रेजेंट किया। मालती देवी मोगैम्बो के रूप में स्टेज पर थिरकेंगी। वहीं अनुपमा ने अपनी गुरु मां की परफॉर्मेंस पर जोर-जोर से उन्हें चियर करेंगी। पहली बार दर्शक स्टार परिवार अवार्ड्स में मालती देवी को इस अवतार में देखेंगे। अनुपमा सीरियल और मालती देवी का कोई भी फैंस उनकी इस परफॉर्मेंस को देखने से नहीं चुकना चाहेगा। स्टार परिवार अवार्ड्स 1 अक्टूबर 2023 को शाम 7 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
आपको बता दें की अपरा मेहता अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में वह अपनी दूसरी शादी को लेकर लाइमलाइट में आई थी उन्होंने अपने पहले पति दर्शन जरीवाला के साथ दोबारा परिवार की मौजूदगी में शादी की। आपको बता दें कि जब अपरा मेहता 18 साल की थी और थिएटर में काम करती थी तब उन्हें 21 साल के दर्शन से प्यार हो गया था। वे दोनों एक बेटी के माता-पिता बने। शादी के बाद दोनों में काफी झगड़ा होते थे लेकिन अपनी बेटी के कारण उन्होंने एक दूसरे से तलाक नहीं लिया और अपनी बेटी के कारण ही वह दोबारा साथ रहने लगे।