गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023: राजामौली की RRR ने हॉलीवुड में गाढ़े सफलता के झंडे, 'नाटू नाटू' ने झटका ये अवॉर्ड
गोल्डन ग्लोव अवॉर्ड्स 2023 के दौरान राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर ने हंगामा मचा दिया है। राजमौली की इस फिल्म के गाने नाटू नाटू तो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के खिताब से सम्मानित किया गया है।
Updated : January 11, 2023 10:18 AM ISTगोल्डन ग्लोव अवॉर्ड्स 2023 के दौरान राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर ने हंगामा मचा दिया है। राजमौली की इस फिल्म के गाने नाटू नाटू तो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के खिताब से सम्मानित किया गया है।
राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' ने दुनियाभर में अपने मां का डंका बजा दिया है। एस एस राजामौली की इस फिल्म को विदेशों में खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की गूंज तो ऑस्कर अवॉर्ड्स तक जा पहुंची है। कुछ समय पहले ही गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 का ऐलान किया गया था। जिसके बाद इस फिल्म को 2 अलग अलग कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था। इसी बीच फिल्म 'आरआरआर' ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में अपने नाम का झंडा गाढ़ दिया है। फिल्म 'आरआरआर' के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के सम्मान से नवाजा गया है।
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड झोली में गिरते ही ये खबर सामने आते ही फिल्म 'आरआरआर' की टीम जश्न मनाती नजर आईं। बता दें, गोल्डन ग्लोब का हिस्सा बनने के लिए राम चरण और जूनियर एनटीआर अपने पूरे परिवारे के साथ लॉस एंजेलिस पहुंचे थे। आरआरआर को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म और 'नाटू-नाटू' गाने को बेस्ट ओरिजिनल गाने की नॉमिनेशन में रखा गया था।
वैड्नस्डे स्टार जेना ओर्टेगा ने मंच पर विनर के नाम का ऐलान किया। अपनी फिल्म का नाम सुनते ही राम चरण और जूनियर एनटीआर अपनी सीट से खड़े हो गए। इस दौरान हॉल में जबरदस्त शोर शराबा सुनने को मिला। ट्विटर पर कई इस इवेंट की कई वीडियोज वायरल हो रही हैं। ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।
#RRR at the Chinese Theatre Hollywood Interrrmission update:
— Landon Du (@LandonSDu) January 10, 2023
WE ALL RUSHED TO THE FRONT OF THE THEATER AND HAD A DANCE PARTY DURING NAATU NAATU pic.twitter.com/goxSRgZqEo
Preview from this week's episode of the #AwardsCircuit VIDEO podcast:
— Clayton Davis - Stand with 🇺🇦 (@ByClaytonDavis) January 11, 2023
NTR Jr and Ram Charan teaching me parts of the #NaatuNaatu from #RRR https://t.co/wxQhK8ST4H pic.twitter.com/b0btzXV2Pu
Here's the moment that "Naatu Naatu" won the #GoldenGlobe for Best Original Song - Motion Picture.https://t.co/IpBnF0ZqEp pic.twitter.com/zSDO8KLQlx
— Variety (@Variety) January 11, 2023
Last night, the audience at #RRRMovie's sold-out Chinese Theater screening swarmed the stage to dance during the "Naatu Naatu" number. Today, composer M. M. Keeravani won the Golden Globe for best original song.
— Los Angeles Times (@latimes) January 11, 2023
Read The Times' profile of S. S. Rajamouli: https://t.co/hpCQ6v0EX9 pic.twitter.com/DBsZSDeyWE
What a Phenomenal, Historic Achievement !!!! 👏👏👏👏
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) January 11, 2023
Golden Globes Best Original Song - Motion Picture Award to @mmkeeravaani garu !! Take a Bow!🙏
Heartiest Congratulations Team @RRRMovie & @ssrajamouli !!
India is proud of you! 🎉🎉 #NaatuNaatu 🕺🕺 pic.twitter.com/gl7QjMkJtZ
लोग राम चरण और जूनियर एनटीआर को बधाई दे रहे हैं। लोग लगातार फिल्म आरआरआर की जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं आलिया भट्ट, करीना कपूर, करण जौहर और शेखर कपूर ने पोस्ट शेयर करके राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म की तारीफ की है। वहीं शाहरुख खान ने तो अवॉर्ड जीतने से पहले ही राम चरण और जूनियर एनटीआर की तारीफ करना शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि जानेमाने कॉमेडियन जेरोड कारमाइकल ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की कमान संभाली थी।