Happy Birthday Hrithik Roshan: सितारों को सेट पर चाय पिलाते थे ऋतिक रोशन, इस शख्स ने लगवाई थी झाड़ू
ऋतिक रोशन के जन्मदिन पर जानिए आखिर सेट पर किसके कहने पर सितारों को चाय पिलाते थे एक्टर
Updated : January 10, 2024 03:30 PM ISTऋतिक रोशन के जन्मदिन पर जानिए आखिर सेट पर किसके कहने पर सितारों को चाय पिलाते थे एक्टर
ऋतिक रोशन 10 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है। फैंस और एंटरटेनमेंट जगत के लोगों ने दिल खोलकर बधाइयां दी हैं। ऋतिक वैसे भी इन दिनों अपनी फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में हैं। ऋतिक बॉलीवुड के सक्सेसफुल और पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए फिल्मों के सेट पर काफी वक्त बिताया है और हर तरह का काम किया है। फिर चाहे वो सेट पर झाड़ू लगाना हो या सेट पर सितारों को चाय पिलाना हो। और तो और क्या आपको पता है कि उनसे ये काम खुद उनके पिता राकेश रोशन करवाते थे। वो चाहते थे कि ऋतिक को एक फिल्म सेट और उस पर काम रहे लोगों की अहमियत का पता होना चाहिए।
ऋतिक रोशन ने खुदगर्ज (1987), किंग अंकल (1993), करण अर्जुन (1995) और कोयला (1997) जैसी फिल्मों में अपने पापा राकेश रोशन के साथ सेट पर काम किया था। राकेश रोशन अपने बेटे को तैयार करने के पीछे की अपनी मंशा को एक इंटरव्यू में बता चुके हैं। उन्होंने कहा था, ''मैं उसे इस बात का एहसास कराना चाहता था कि मैं अपनी जिंदगी में इतना आगे कैसे आया। उसे सिखाना चाहता था कि सेट पर कैमरे के पीछे का माहौल क्या होता है। चीजें आराम से नहीं मिलतीं तो कैसा लगता है। ऋतिक स्टार किड की तरह नहीं रहा।"
ऋतिक रोशन की पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' थी। लेकिन राकेश रोशन ने इसे पहले शाहरुख खान को ऑफर किया था। शाहरुख खान को ये स्क्रिप्ट नहीं भाई। आखिरकार राकेश ने अपने बेटे ऋतिक को ही इस फिल्म के जरिए लॉन्च कर दिया।
फाइटर और वॉर 2 से मचेगा धमाल
ऋतिक रोशन फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी अहम रोल मे हैं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई है और इसे पठान फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा ऋतिक रोशन वॉर 2 से भी धमाल मचाने वाले हैं। वॉर 2 को ब्रह्मास्त्र मूवी के डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।