Heeramandi 2 की तैयारी में जुटे संजय लीला भंसाली? इस एक्टर को मिलेगा लीड रोल [Exclusive]
रिलीज से पहले ही हीरामंडी के सीजन 2 को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लग गई है।
Updated : April 09, 2024 10:54 PM ISTरिलीज से पहले ही हीरामंडी के सीजन 2 को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लग गई है।
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट हीरामंडी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। आज संजय लीला भंसाली की टीम ने 'हीरामंडी' का धूमधाम से ट्रेलर रिलीज कर दिया। 'हीरामंडी' का ट्रेलर रिलीज करने के लिए पूरी कास्ट दिल्ली पहुंची थी। यहां पर फिल्म 'हीरामंडी' की कास्ट ने मीडिया के सामने धमाकेदार एंट्री की। इस दौरान मनीषा कोईराला और सोनाक्षी सिन्हा एक दूसरे को आंख दिखाती नजर आईं तो वहीं अदिति राव हैदरी के शायराना अंदाज ने सबका दिल जीत लिया।
'हीरामंडी' का ट्रेलर रिलीज होते ही पूरी स्टाराकास्ट ने मीडिया से बात की। इस दौरान नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल भी वहां पर मौजूद थीं। 'हीरामंडी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कुछ ऐसा हो गया है जिसके बाद से ही इस सीरीज के दूसरे पार्ट की चर्चा होने लगी है। लोगो को लगने लगा है कि संजय लीला भंसाली इस समय 'हीरामंडी' के दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं।
दरअसल 'हीरामंडी' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जानेमाने स्टार मंत्रा ने होस्ट की भूमिका निभाई। इस दौरान मंत्रा मीडिया के सामने ऊर्दू के भारीभरकम शब्द बोलते नजर आए। नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल मंत्रा के इस अंदाज से काफी इंप्रेस हो गईं। ऐसे में मोनिका शेरगिल ने सबके सामने दावा कर दिया कि वो हीरामंडी के पार्ट 2 में मंत्रा को लीड किरदार निभाते हुए देखना चाहती हैं। वहीं फरदीन खान ने भी 14 साल बाद वापसी करने पर खुशी जाहिर की। इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने सबको बताया कि संजय लीला भंसाली के प्रोजेक्ट पर काम करना कितना मुश्किल है।
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया कि सेट पर शूटिंग के दौरान हम सभी सितारे काफी करीब आ गए। रोजाना किसी ने किसी से कोई गलती हो जाती थी। जिसके बाद बाकी सितारे उसकी मदद करने पहुंच जाते थे। इसके अलावा मनीषा कोईराला ने भी खुलासा किया कि वो हीरामंडी में पहली बार एक तवायफ के तौर ुर नजर आएंगी।