हीरामंडी की सफलता देखते ही सातवें आसमान पर पहुंचा रजत कौल का उत्साह, सीजन 2 को लेकर तोड़ी चुप्पी [Exclusive]
हीरामंडी की सफलता को देखकर बॉलीवुड एक्टर रजत कौल ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। रजत कौल का कहना है कि इस समय उनका उत्साह सातवें आसमान पर है।
Updated : May 14, 2024 06:24 PM ISTहीरामंडी की सफलता को देखकर बॉलीवुड एक्टर रजत कौल ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। रजत कौल का कहना है कि इस समय उनका उत्साह सातवें आसमान पर है।
नेटफ्लिक्स की सीरीज हीरामंडी ने इस समय सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है। संजय लीला भंसाली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बॉलीवुड में उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। लोग हीरामंडी की कास्ट को भरपूर प्यार दे रहे हैं। इस लिस्ट में एक नाम बॉलीवुड एक्टर रजत कौल का भी है जिन्होंने सीरीज में इकबाल का किरदार निभाया है। हीरामंडी की सक्सेज देखकर रजत कौल का उस्ताह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ऐसे में रजत कौल ने हीरामंडी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है। हीरामंडी 2 के बारे में बात करते हुए रजत कौल ने देसीमार्टिनी को बताया।
रजत कौल ने बताया, हीरामंडी की कहानी को अगर ध्यान से देखा जाए तो वो पूरी हो चुकी है। हीरामंडी के अंत में दिखाया गया है कि किस तरह से हीरामंडी की हसीनाओं ने आजादी की जंग में खुद को झोंक दिया। ऐसे में हीरामंडी 2 का आना थोड़ा अटपटा है लेकिन फैंस को ये सीरीज काफी पसंद आ रही है। अगर फैंस चाहें तो क्या नहीं हो सकता। फैंस के प्यार के आगे तो हीरामंडी की कहानी को भी बदला जा सकता है। ये कारनामा करना केवल संजय लीला भंसाली के हाथ में ही है।
हीरामंडी की सक्सेज को देखते हुए रजत कौल ने कहा, हीरामंडी का सेट एक कुकून था जो कि अब तितली बन चुका है। मुझे खुशी है कि फैंस को ये सीरीज पसंद आ रही है। मैं अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को हीरामंडी देखने के लिए बोल रहा हूं। मेरा लुक भी ऐसा था कि लोग मुझे नहीं पहचान पा रहे थे। मेरा फोन ने भी मुझको पहचानने से इनकार कर चुका है। मुझे पता चला कि संजय लीला भंसाली ने मुझे इस रोल के लिए फाइनल किया है। एक मिटिंग के बाद सब फिक्स हो गया। जिसके बाद स्टाइलिस्ट प्रीति ने कहा कि आप बाल बढ़ा लो। इस तरह से मेरा लुक पूरी तरह से बदल गया।
हीरामंडी में आए चैलेंज को लेकर रजत कौल ने कहा, कभी कभी आप सीन में फंस जाते हो। ऐसे में मुझे संजय लीला भंसाली और उनकी टीम ने काफी मदद की। ये बात सही है कि सभी किरदार काफी चैलेंजिंग थे। वह बात अलग है कि आप उन सभी चैलेंज का सामना कर सकते हैं। हमारी मेहनत का फल हमको अब मिल रहा है।