आईपीएल 15 के ऑक्शनर हग एडमेड्स तबीयत बिगड़ने पर स्टेज से गिरे, ऐसा था आर्यन खान का रिएक्शन
उस दौरान हॉल में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के वक़्त हॉल में शाहरुख़ खान के बच्चे आर्यन और सुहाना खान भी मौजूद थे। जब हग स्टेज से नीचे गिरे तो आर्यन सीट से खड़े होकर उन्हें देखने के लिए आगे बढ़े। इस घटना के बाद नीलामी को रोक दिया गया और कुछ देर बाद दोबारा शुरू की गई।
Updated : February 12, 2022 05:30 PM ISTउस दौरान हॉल में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के वक़्त हॉल में शाहरुख़ खान के बच्चे आर्यन और सुहाना खान भी मौजूद थे। जब हग स्टेज से नीचे गिरे तो आर्यन सीट से खड़े होकर उन्हें देखने के लिए आगे बढ़े। इस घटना के बाद नीलामी को रोक दिया गया और कुछ देर बाद दोबारा शुरू की गई।
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की नीलामी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि सभी हैरान हो गए। बेंगलुरु की होटल आईटीसी गार्डेनिया में दो दिन तक चलने वाले इस ऑक्शन के दौरान ऑक्शनर हग एडमेड्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हग की तबीयत इतनी बिगड़ी कि वो स्टेज से नीचे गिर पड़े। उस दौरान हॉल में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के वक़्त हॉल में शाहरुख़ खान के बच्चे आर्यन और सुहाना खान भी मौजूद थे। जब हग स्टेज से नीचे गिरे तो आर्यन सीट से खड़े होकर उन्हें देखने के लिए आगे बढ़े। इस घटना के बाद नीलामी को रोक दिया गया और कुछ देर बाद दोबारा शुरू की गई।
Hope for best for his health. #IPL2022Auction #IPLMegaAuction2022 pic.twitter.com/dEBlshWY2V
— Lucknow Super Giants (@supergiantfc) February 12, 2022
हालांकि, अच्छी खबर ये है कि अब हग की तबीयत ठीक है। इस खबर की जानकारी प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। उन्होंने बताया ऑक्शनर हग एडमेड्स ठीक हैं। उनके लिए प्रेयर कीजिये।
Hope the IPL Auctioneer Hugh Edmeades is ok. A little prayer for him 🙏 #IPLMegaAuction2022
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) February 12, 2022
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन धमाकेदार होने वाला है। बेंगलुरु में चलने वाला ये ऑक्शन दो दिन तक चलने वाला है। कई खिलाड़ियों की किस्मत इन दोनों दिनों में तय होगी। वहीं आज पिता शाहरुख़ खान की जगह उनके बच्चे सुहाना और आर्यन खान अपनी टीम केकेआर के लिए पहुंचे थे। ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने के बाद आर्यन पहली बार इस तरह के किसी इवेंट का हिस्सा बने।