इरफान खान की मौत के बाद बुरी तरह टूटकर बिखर गए थे बाबिल, किया खुद को घर में कैद
आज फैंस बॉलीवुड दिवंगत एक्टर इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी मना रहे हैं। इस खास मौके पर इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक बड़ा बयान दे दिया है।
Updated : January 07, 2023 10:44 AM ISTआज फैंस बॉलीवुड दिवंगत एक्टर इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी मना रहे हैं। इस खास मौके पर इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक बड़ा बयान दे दिया है।
आज बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी है। अगर आज इरफान खान जिंदा होते तो वो परिवार के साथ अपना 56वां जन्मदिन सेलीब्रेट करते। अप्रैल 2020 को इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इरफान खान कैंसर से जंग लड़ रहे थे। इरफान खान इस गंभीर बीमारी को मात नहीं दे सके। कैंसर ने इरफान खान की जान ले ली। इरफान खान को आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मिडियम में देखा गया था। इस फिल्म में इरफान खान ने करीना कपूर और राधिका मदान के साथ काम किया था।
इरफान खान की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके बेटे बाबिल को अपने पिता की याद आ गई है। इस खास मौके पर बाबिल ने बताया है कि पिता को खोने के बाद उनके क्या हाल हो गए थे। बाबिल ने इरफान खान की मौत के बाद खुद को कुछ समय के लिए घर में ही कैद कर लिया था। एक वेब पोर्टल से बात करते हुए इरफान खान ने कहा, 'पिता के देहांत के कुछ समयतक तो मुझे इस खबर पर ही यकीन नहीं हुआ। एक हफ्ता बीतने के बाद मुझे यकीन हुआ कि मैंने अपने पिता को खो दिया है। ये बात मेरे जहन में घर कर गई।'
आगे बाबिल ने बताया, 'मैंने 45 दिनों के लिए खुद को अपने ही घर में कैद कर लिया था। बीमार होने के बाद भी मेरे पिता लगातार काम करते थे। उनके लंबे लंबे शूटिंग शेड्यूल हुआ करते थे। वो लंबे समय तक घर से भी गायब रहते थे। मौत के समय भी उन्होंने खुद को यकीन दिला दिया था कि वो जल्द ही काम कर वापस लौटेंगे। जल्द ही उनको भी लगने लगा कि अब वो समय वापस नहीं आएगा। वो शूटिंग पर कभी नहीं लौट पाएंगे। मैंने अपने पिता के नाम पर बेस्टफ्रेंड को खो दिया। उसकी जगह अब कोई नहीं ले सकता। मैं इस दुख को किसी भी शब्द में बयान नहीं कर सकता। उनकी यादें मुझे पॉजिटिव रहने में मदद करती हैं।'
गौरतलब है कि अपने करियर में इरफान खान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का झंड़ा गाढ़ दिया था। साल 2018 में इरफान खान को अपनी बीमारी के बारे में पता चला। कैंसर होने के बाद भी इरफान खान ने हिम्मत नहीं हारी। बीमारी के दौरान भी इरफान खान ने जमकर काम किया।