अजय देवगन की फिल्म भोला में खिलाड़ी अक्षय कुमार की झलक, यूजर्स बोले-अब आएगा मज़ा
अजय देवगन पर भारी पड़ेगा अक्षय कुमार का ये किरदार
Updated : March 25, 2023 05:34 PM ISTअजय देवगन पर भारी पड़ेगा अक्षय कुमार का ये किरदार

अजय देवगन स्टारर फिल्म भोला का ट्रेलर सामने आने के बाद से फिल्म खबरों में बनी हुई है। फिल्म में धांसू एक्शन और जबरदस्त कहानी दिखाई जाएगी। अजय देवगन अब तक के सबसे जबरदस्त रोल में हैं। उन्होंने फिल्म में एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी खुद किया है। फिल्म 30 मार्च को रिलीज़ हो रही है। लेकिन उससे पहले फिल्म के एक्टर्स की चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट बता रहे हैं। वहीं एक ऐसा वर्ग है जो फिल्म में खिलाड़ी अक्षय कुमार के होने की बात कर रहा है।
ट्विटर पर रक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अजय देवगन बाइक पर बैठ कर किसी का पीछा कर रहे हैं। जिसका पीछा किया जा रहा है शख्स के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है। लेकिन यूजर्स का कहना है कि ये अक्षय कुमार हैं। देखिये पोस्ट-
Guess who is in Mask ?#BholaaIn3D #BholaaBikeTruckChase #BholaaOn30thMarch #BholaaReview #Bholaa @ajaydevgn @TeamAjayDevgn @ADFFilms pic.twitter.com/MSly5sHNnJ
— Ajay Devgn The Versatile Actor (@YourAjayDevgn) March 25, 2023
एक यूजर ने खुलासा करते हुए बताया कि भोला में अक्षय कुमार अहम रोल निभा रहे हैं। सूर्यवंशी के बाद दोनों साथ नज़र आने वाले हैं। हालांकि, हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते। लेकिन भोला में अक्षय कुमार के होने से कहानी और भी ज्यादा जबरदस्त हो जाएगी।
फिल्म में अजय देवगन के साथ उनकी पुरानी दोस्त और दृश्यम स्टार तब्बू भी नज़र आने वाली है। ये साल 2019में आई तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में कार्ति ने एक्टिंग की थी। फिल्म एक ड्रग माफिया की कहानी पर बेस्ड है। वहीं भोला की बेटी का किरदार भी दिल जीत सकता है। ऐसी भी खबरें हैं कि सलमान खान भी इस फिल्म में नज़र आ सकते हैं। अब बस फिल्म का इंतजार हो रहा है। अजय देवगन स्टारर ये फिल्म अगली साल 30 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। तो तैयार हो जाइये अजय देवगन के एक और बड़े धमाके के लिए।