जूनियर एनटीआर ने ऋतिक की बर्थडे विश का टशन में दिया जवाब, बोले- दिन गिनना शुरू कर दो...
ऋतिक रोशन की बर्थडे विश से वॉर 2 में कंफर्म हुए जूनियर एनटीआर, आरआरआर एक्टर ने भी दिया मस्त जवाब
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTऋतिक रोशन की बर्थडे विश से वॉर 2 में कंफर्म हुए जूनियर एनटीआर, आरआरआर एक्टर ने भी दिया मस्त जवाब
जूनियर एनटीआर ने 20 मई को अपना 40वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर एक्टर की अगली फिल्म देवरा का पोस्टर भी रिलीज किया गया। आरआरआर एक्टर को फैंस और सेलेब्स ने ढेर सारी बधाइयां दीं। लेकिन एक बर्थडे विश थी जिस पर सबकी निगाहें टिक गईं। वो और कोई नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं। ऋतिक की बर्थडे पोस्ट इसलिए भी अहम है क्योंकि ये खबरें हैं कि एक्टर की फिल्म वॉर 2 में जूनियर एनटीआर नजर आएंगे और ये उनका डेब्यू होगा। लेकिन इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं थी लेकिन इस पोस्ट से अब चीजें साफ हो गई हैं।
ऋतिक ने अपनी बर्थडे पोस्ट में लिखा, ''हैप्पी बर्थडे जूनियर एनटीआर! इस खुशी भरे दिन और आने वाले एक्शन भरे साल के लिए मेरी शुभकामनाएं। युद्धभूमि पर तुम्हारा इंतजार रहेगा मेरे दोस्त। दुआ है कि तुम्हारे दिन खुशियों और शांति भरे हों।'' एक इमोजी के साथ ऋतिक ने लिखा, ''हमारी अगली मुलाकात तक।'' और साथ में तेलुगू में बर्थडे विश की है।
Happy Birthday @tarak9999! Wishing you a joyous day and an action packed year ahead. Awaiting you on the yuddhabhumi my friend. May your days be full of happiness and peace
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 20, 2023
…until we meet 😉
Puttina Roju Subhakankshalu Mitrama 🙏🏻
इस पर अब जूनियर एनटीआर ने भी अपना रिप्लाई दिया और लिखा, ''आपकी प्यारी विश के लिए शुक्रिया सर! आज का दिन मैं हमेशा याद रखूंगा। आप भी दिन गिनना शुरू कर दीजिए... उम्मीद है कि जो होने वाला है उसे सोचकर आप चैन सो पा रहे होंगे क्योंकि मैं चाहता हूं आप पूरा आराम करके युद्धभूमि में पहुंचें। मिलते हैं जल्द ही।''
Thank you sir for your lovely wish!
— Jr NTR (@tarak9999) May 20, 2023
I’m going to soak in the day today…
You should start counting down the days too… Hope you sleep well thinking about what awaits because I want you well rested at the yuddhabhoomi 💪💣✊ see you soon!
जूनियर एनटीआर वॉर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी। वहीं उनकी फिल्म देवरा की बात करें तो इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड स्टार्स सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर नजर आएंगे। फिल्म का पोस्टर जूनियर एनटीआर के जन्मदि पर रिलीज कर दिया गया है। इसमें वो एक इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। इन फिल्मों के अलावा खबर है कि एक्टरी केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ भी अहम रोल में नजर आएंगे।