जूनियर एनटीआर, महेश बाबू समेत साउथ के इन सितारों का ब्लू टिक है बरकरार
सलमान खान-शाहरुख खान के ब्लू टिक तो उड़ गए लेकिन इन साउथ स्टार्स के ब्लू टिक अभी भी हैं कायम
Updated : October 20, 2023 05:23 PM ISTसलमान खान-शाहरुख खान के ब्लू टिक तो उड़ गए लेकिन इन साउथ स्टार्स के ब्लू टिक अभी भी हैं कायम
21 अप्रैल की सुबह सोशल मीडिया पर उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने देखा कि तमाम सेलेब्स के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है। बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के पास अब ब्लू टिक नहीं है। इस लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा सहित तमाम सितारे हैं। हालांकि अनुपम खेर और सोनम कपूर का ब्लू टिक बरकरार है। पर कमाल की बात ये है कि ज्यादातर साउथ के स्टार्स का ट्विटर से ब्लू टिक नहीं हटा है।
क्यों हटा ब्लू टिक?
कुछ दिनों पहले ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने कहा था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएंगे। अगर ये ब्लू टिक उन्हें जारी रखना है तो इसके लिए मंथली प्लान लेकर पैसे खर्च करने होंगे। इसी वजह से 21 अप्रैल की सुबह से ही तमाम सेलेब्स के अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया है।
कौन से साउथ स्टार्स के पास बचा है ब्लू टिक?
कई ऐसा स्टार्स हैं जिनका ट्विटर पर ये ब्लू टिक गायब नहीं हुआ है। इस लिस्ट में सूर्या, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, एसएस राजामौली, नागार्जुन अक्कीनेनी, राणा दग्गुबती जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। आप ट्विटर पर इन स्टार्स के नाम चेक भी कर सकते हैं। इस खबर से साउथ स्टार्स के फैंस काफी खुश हैं। तो क्या ये माना जाए कि इन एक्टर्स ने पेड वर्जन ले लिया है।
फिलहाल ट्विटर पर तेजी से ब्लू टिक का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। हर कोई इस बात पर चर्चा कर रहा है कि किन किन लोगों के ब्लू टिक चले गए और साथ ही में ये भी चर्चा हो रही है कि एलन मस्क ने ये सही किया या गलत। इस तरह से एक नजर में लोग अपने स्टार्स के वैरिफाइड अकाउंट को पहचान भी नहीं पाएंगे।