टाइगर 3 में दिखाई जाएगी जूनियर एनटीआर की झलक, बाद में ऋतिक से होगी भिड़ंत
टाइगर 3 से आया एक और बड़ा अपडेट, इस साउथ स्टार की दिखेगी झलक
Updated : October 20, 2023 05:28 PM ISTटाइगर 3 से आया एक और बड़ा अपडेट, इस साउथ स्टार की दिखेगी झलक

सलमान खान स्टारर फिल्म टाइगर 3 का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि अब ये फिल्म सिर्फ सलमान खान और कैटरीना कैफ तक सीमित नहीं है। फिल्म में कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। और सबसे ज्यादा लोग तो पठान का टाइगर 3 में इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान का फिल्म में कैमियो होगा। वहीं टाइगर 3 में आपको विलेन के रूप में इमरान हाशमी नजर आएंगे। वो ही फिल्म के मेन विलेन है।
अब लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक फिल्म में आपको एक और धमाका देखने को मिलने वाला है और वो हैं साउथ के स्टार जूनियर एनटीआर। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर को इस फिल्म में विलेन के रूप में दिखाया जाएगा। उनकी एक झलक इस फिल्म में होगी। जूनियर एनीआर वॉर 2 में मेन विलेन बनने वाले हैं। फिल्म का शुरुआती काम शुरू हो चुका है।
यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में आदित्य चोपड़ा काफी कुछ एक दूसरी फिल्मों से लिंक करना चाहते हैं। ताकि दर्शकों का रुझान बना रहे। वो अपनी अगली आने वाली फिल्मों के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाकर रखना चाहते हैं।
वॉर 2 में हो सकता है कि पठान, टाइगर और कबीर तीनों ही यूनियर एनटीआर को ढूंढते नजर आएं। आगे आने वाली स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों की बात करें तो उसमें टाइगर 3 के अलावा टाइगर वर्सेस पठान, वॉर 2 और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म है जिसका नाम अभी तय नहीं है।
वहीं टाइगर 3 की बात करें तो ये फिल्म इस 10 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान का सीन कुछ शोले फिल्म से प्रेरित होगा। जहां जय और वीरू एक ही बाइक पर नजर आते हैं। हालांकि ये बात तो अब फिल्म रिलीज होने के बाद ही कंफर्म हो पाएगी।