काजोल की मां और दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी की हालत बिगड़ी, आईसीयू में एडमिट
80 साल की दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस और काजोल-तनीषा मुखर्जी की मां तनुजा को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Updated : December 18, 2023 09:13 AM IST80 साल की दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस और काजोल-तनीषा मुखर्जी की मां तनुजा को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Kajol With Tanuja
दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा बचपन से ही इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। एक्ट्रेस की दो प्यारी बेटियां काजोल और तनीषा मुखर्जी भी हैं। एक्ट्रेस तनुजा की तबयीत बिगड़ गई है। खबरों के मुताबिक, उन्हें जूहू हॉस्पिटल के आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टर्स की निगरानी में 80 साल की एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है। तनुजा की तबीयत सही ना लगने पर रविवार शाम को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एक सोर्स के मुताबिक, 'रविवार शाम को उन्हें उम्र से जुड़ी कुछ परेशानियों की वजह से एडमिट करवाया गया था। तनुजा की हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर्स के अनुसार, घबराने वाली बात नहीं है। काजोल, तनीषा, अजय देवगन एक्ट्रेस के ट्रीटमेंट पर नजर रखे हुए हैं।' इस साल तनुजा के जन्मदिन पर उनकी दोनों बेटियों ने अपनी मां के लिए सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट किया था।
तनुजा का जन्म 23 सितंबर 1943 को मुंबई में हुआ था। मराठी परिवार में जन्मीं तनुजा फिल्ममेकर कुमारसेन समर्थ और एक्ट्रेस शोभना समर्थ की बेटी हैं। तनुजा ने 1973 में फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी से शादी की थी। साल 1950 में बहन नूतन के साथ तनुजा ने फिल्म ‘हमारी बेटी’ से फिल्मों में कदम रखा था। इसके बाद एक्ट्रेस के तौर पर 1960 में फिल्म ‘छबीली’ से डेब्यू किया था, जिसे इनकी मां ने डायरेक्ट किया था। वह एक मशहूर एक्ट्रेस भी हैं जो एक समय में बंगाली सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस थी।
एक्ट्रेस ने 'चांद और सूरज', 'बहारें फिर भी आएंगी', 'ज्वेल थीफ़', 'एंटनी फिरंगी', 'जीने की राह', 'राजकुमारी', 'हाथी मेरे साथी', 'मेरे जीवन साथी' और 'दो चोर' सहित कई अन्य धांसू फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। फिलहाल तनुजा की तबीयत को लेकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं। उनकी हेल्थ से जुड़ी अपडेट का इंतजार किया जा रहा है।