फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में प्रभास से भिड़ेंगे कमल हासन, लेंगे 150 करोड़ रुपये की फीस?
प्रभास की फिल्म में विलेन बनेंगे कमल हासन, ली है प्रभास जितनी फीस?
Updated : October 20, 2023 05:24 PM ISTप्रभास की फिल्म में विलेन बनेंगे कमल हासन, ली है प्रभास जितनी फीस?
प्रभास आने वाले टाइम में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी धाक जमाने वाले हैं। अगले महीने उनकी फिल्म आदिपुरुष आ रही है और इसके अलावा कई धांसू फिल्मों में नजर आएंगे जिनमें से एक साइंस फिक्शन फिल्म प्रोजेक्ट के भी है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल मे हैं। फिल्म पर काम शुरू हो गया है। कुछ हिस्से की शूटिंग भी हो गई है लेकिन विलेन की तालाश अभी भी जारी है और फिल्म को नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं।
लेटेस्ट बज के मुताबिक साउथ सुपरस्टार कमल हासन को फिल्म में विलेन का रोल करने के लिए अप्रोच किया गया है। और तो और ये भी कहा जा रहा है कि मेकर्स उन्हें इस रोल के लिए 150 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बात में कितना सच है?
हमारी सहयोगी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से एक सोर्स ने बात की और बताया कि प्रोजेक्ट के में विलेन बनने के लिए कमल हासन को अप्रोच तो किया गया है लेकिन डेढ़ सौ करोड़ देने की बात सच नहीं है। सोर्स ने बताया, ''कमल सर से बात शुरू हो गई है। उन्होंने अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है। उन्होंने प्रस्ताव स्वीकार किया है या नहीं, इस बारे में और स्पष्टता प्राप्त करने में हमें एक या दो सप्ताह का समय लगेगा।''
अमिताभ बच्चन हुए थे घायल
अमिताभ बच्चन जब पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उन्हें चोट लग गई थी। वो हैदराबाद से वापस मुंबई आए थे और उन्हें घर पर आराम करने को बोला गया था। लेकिन कुछ वक्त में बिग बी ठीक होकर दोबारा शूटिंग पर पहुंच गए थे।
वहीं फिल्म के लीड एक्टर की बात करें तो प्रभास भी इस फिल्म पर बीच बीच में काम कर रहे हैं। प्रभास आने वाले टाइम में सालार और स्प्रिट नाम की फिल्मों में भी नजर आएंगे। लेकिन उससे पहले आप उन्हें फिल्म आदिपुरुष में 16 जून को सिनेमाघरों में देख पाएंगे।